20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी: 23 रिक्त पदों के लिए जल्द करें आवेदन, जानें अंतिम तिथि

अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2019दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज नें गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कुल 23 पदों पर भर्तियां होंगी. ये सभी पद विभिन्न विषयों के लिए एडहॉक आधार पर भरे जायेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए इ-मेल के माध्यम […]

अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2019
दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज नें गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कुल 23 पदों पर भर्तियां होंगी. ये सभी पद विभिन्न विषयों के लिए एडहॉक आधार पर भरे जायेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए इ-मेल के माध्यम से आवेदन करना होगा. इ-मेल से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2019 है.

गेस्ट असिस्टेंट प्रोफोसर, कुल पद : 23

(पदों का विवरण विषयानुसार)

कॉमर्स, पद : 04

कम्प्यूटर साइंस, पद : 03

इंग्लिश, पद : 03

हिन्दी, पद : 02

हिस्ट्री, पद : 03

मैथमेटिक्स, पद : 03

पॉलिटिकल साइंस, पद : 02

संस्कृत, पद : 03

योग्यता (उपरोक्त सभी पद)

– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो.

– यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो.

– यूजीसी वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट से छूट प्राप्त होगी.

– यूजीसी जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट का आयोजन नहीं करता, उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट पास होना अनिवार्य नहीं है.

– इन पदों के लिए रिटायर्ड प्रोफेसर भी आवेदन कर सकते हैं.

वेतन : 1500 रुपये प्रति लेक्चर के अनुसार अधिकतम वेतन 50,000 रुपये तक मिलेगा.

आयु सीमा : नियमानुसार दिया जायेगा.

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा.

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क देय नहीं है.

आवेदन प्रक्रिया

– सबसे पहले महाविद्यालय की वेबसाइट (www.mlncdu.ac.in) पर लॉगइन करें.

– होमपेज खुलने पर क्विक लिंक सेक्शन में दिये गये रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जायेगा.

– अब यहां शीर्षक Advertisement for Recruitment for the post of Guest Assistant Professors in various Departments of the College लिंक पर क्लिक करें.

– क्लिक करते ही रिक्त पदों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जायेगा. इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें.

– इसके बाद पिछले वेबपेज पर आएं. यहां विज्ञापन लिंक के नीचे शीर्षक Performa of Application for Ad-Hoc/Guest Assistant Professors लिंक पर क्लिक करें.

– ऐसा करते ही आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म का प्रारूप खुल जायेगा. इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें.

– इसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें. साथ ही निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो को चिपकाएं.

– अब आवेदन में सबसे नीचे की ओर डिक्लेरेशन को ध्यान से पढ़ें और फिर दिनांक और हस्ताक्षर दर्ज करें.

– आवेदन के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों को स्कैन करके नीचे दिए ई-मेल आई पर भेज दें.

यहां भेजें आवेदन की सॉफ्ट कॉपी

इ-मेल : prinicipal@mln.du.ac.in

लॉगइन करें

फोन : 011-24112604

वेबसाइट : www.mlncdu.ac.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें