रघुराम राजन बोले, सरकार केवल तारीफ़ न सुने- पाँच बड़ी ख़बरें
<figure> <img alt="रघुराम राजन" src="https://c.files.bbci.co.uk/13622/production/_109349397_d09e623d-ec96-42b9-8687-bf6b5c51df08.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि सरकार की आलोचना को दबाना और अनसुना करना ग़लत है.</p><p>लंदन के किंग्स कॉलेज में आयोजित टाउन हॉल में भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा में बारे में एक सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि […]
<figure> <img alt="रघुराम राजन" src="https://c.files.bbci.co.uk/13622/production/_109349397_d09e623d-ec96-42b9-8687-bf6b5c51df08.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि सरकार की आलोचना को दबाना और अनसुना करना ग़लत है.</p><p>लंदन के किंग्स कॉलेज में आयोजित टाउन हॉल में भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा में बारे में एक सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि आलोचना को ख़त्म करने का मतलब है कि आपको अपने काम का फीडबैक नहीं मिलता और आप अपनी ग़लती को सही समय पर सुधार नहीं सकते.</p><p>उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आलोचकों को चुप कराना और उन्हें आलोचना नहीं करने के लिए कहना सरकार के लिए बुरा है. सभी को सरकार की प्रंशासा करने के लिए प्रेरित करना अच्छा है लेकिन उससे सरकार के भीतर जिस तरह की जागरूकता चाहिए वो नहीं आती."</p><p>उन्होंने बताया कि रिज़र्व बैंक में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें निजी सेक्टर की आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन इससे उन्हें चीज़ों बेहतर करने का मौक़ा मिला.</p><figure> <img alt="सौरव गांगुली" src="https://c.files.bbci.co.uk/771E/production/_109349403_81976a0c-3370-4d49-8688-413ff68494f7.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><h3>धोनी पर बोले गांगुली</h3><p>भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि जिस तरह उन्होंने पूरी ईमानदारी से भारतीय टीम की कप्तानी की थी उसी तरह क्रिकेट बोर्ड का दायित्व भी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.</p><p>मुंबई में क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉऩ्फ्रेस में उन्होंने कहा है कि वो भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाएंगे.</p><p>महेंद्र सिंह धोनी के बारे में गांगुली ने कहा, "धोनी की उपलब्धियों ने भारत को गौरवान्वित किया है. चैंपियन्स का काम आसानी से ख़त्म नहीं होता. जब तक मैं हूं तब तक सभी को सम्मान मिलेगा."</p><p>विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि "वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और हम उनका साथ देने के लिए तैयार हैं, उनकी ज़िम्मेदारियां मैं समझ सकता हूं."</p><figure> <img alt="संजय राउत" src="https://c.files.bbci.co.uk/9E2E/production/_109349404_8d00b145-ebda-4234-ab5b-4b598e4b4e54.jpg" height="350" width="624" /> <footer>Bbc</footer> </figure><h3>शिव सेना बिन बीजेपी नहीं</h3><p>महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने वाली है. नतीजे आने से ठीक पहले शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि राज्य में शिव सेना के बिना भाजपा सरकार नहीं बना सकती. </p><p>उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा को अगर सामान्य बहुमत मिल भी जाए तो भी उसे शिवसेना के साथ आनो होगा.</p><p>इन दोनों गठबंधन सहयोगियों के सीट शेयरिंग फ़ॉर्मूले के अनुसार कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए शिव सेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे जबकि भाजपा ने 164 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.</p><figure> <img alt="जम्मू कश्मीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/28FE/production/_109349401_02e91639-b3f2-47ef-af6c-6086ca716dd0.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>जम्मू कश्मीर में ब्लॉक स्तरीय चुनाव</h3><p>जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार यहां गुरुवार को ब्लॉक डेवेलपमेंट काउंसिल के चुनाव हो रहे हैं.</p><p>पिछले साल नबंवर-दिसंबर में पहली बार यहां 26,000 पंच और सरपंच चुने गए थे, जो अब ब्लॉक डेवेलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन के चुनाव के लिए मतदान करेंगे.</p><p>इसी साल पाँच अगस्त को यहां से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कई नेताओं को नज़रबंद कर दिया गया था जिसके विरोध में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने इन चुनावों का बहिष्कार किया है.</p><p>जम्मू-कश्मीर के कुल 316 ब्लॉक में से 310 में चुनाव कराए जा रहे हैं. छह ब्लॉक्स में चुनाव लड़ने के लिए किसी उम्मीदवार ने दावेदारी पेश नहीं की है.</p><figure> <img alt="डोनल्ड ट्रंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/18442/production/_109349399_4b714104-ea86-4fb4-9592-86112dca1091.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>अमरीका हटाएगा तुर्की पर लगे प्रतिबंध</h3><p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका तुर्की पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा लेगा. </p><p>इसके पीछे उन्होंने उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों के साथ तुर्की के संघर्ष विराम को वजह बताया है. </p><p>ट्रंप ने कहा कि तुर्की ने कुर्द लड़ाकों के साथ स्थाई संघर्ष विराम करने की बात कही है इसलिए अमरीका भी तुर्की से प्रतिबंध हटा लेगा. </p><p>वॉशिंगटन में ट्रंप ने कहा कि तुर्की ने उनसे वादा किया है कि वो अपने सैन्य अभियान बंद कर देगा. उन्होंने कहा, "बुधवार सुबह तुर्की की सरकार ने मेरे प्राशसन को यह जानकारी दी कि वो सीरिया में अपने सैन्य अभियान स्थायी तौर पर बंद कर देगा. यही वजह है कि मैंने भी तुर्की पर लगाए सभी प्रतिबंध हटाने का फ़ैसला किया है.”</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>