ट्रंप को सम्मानित किये जाने के विरोध में कैरोलिना फोरम में हिस्सा नहीं लेंगी कमला हैरिस
कोलंबिया : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस ने ‘साउथ कैरोलिना क्रिमिनल जस्टिस फोरम’ में शिरकत नहीं करने का फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने के चलते उन्होंने यह निर्णय किया. हैरिस ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को ‘बिपर्टिसन जस्टिस अवार्ड’ दिये […]
कोलंबिया : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस ने ‘साउथ कैरोलिना क्रिमिनल जस्टिस फोरम’ में शिरकत नहीं करने का फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने के चलते उन्होंने यह निर्णय किया.
हैरिस ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को ‘बिपर्टिसन जस्टिस अवार्ड’ दिये जाने के समूह के निर्णय का विरोध किया था. हैरिस को 2016 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ट्रंप को शुक्रवार को यह पुरस्कार दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार ‘फर्स्ट स्टेप एक्ट’ के साथ आपराधिक न्याय सुधार पर उनके काम के लिए मिला, जिसके जरिए हजारों अहिंसक अपराधियों को संघीय जेल से जल्द रिहाई मिलने की राह खुली.
कैलिफोर्निया की सीनेटर के प्रचार अभियान ने शुक्रवार को बताया कि हैरिस बेनेडिक्ट कॉलेज में शनिवार को आयोजित होने वाले 20/20 ‘बिपर्टिसन जस्टिस सेंटर’ के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी. उन्होंने एक बयान में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कायदे-कानूनों को नहीं मानने वाले राष्ट्रपति हैं. उन्होंने न केवल हमारे देश के कानूनों और हमारे संविधान के सिद्धांतों को नजरअंदाज किया, बल्कि उनके करियर में ऐसा कुछ नहीं है, जो न्याय के बारे में हो, न्याय के लिए हो.”