पाकिस्तान ने फिर नहीं दिया पीएम मोदी को रास्ता- पाँच बड़ी ख़बरें
<figure> <img alt="पाकिस्तान" src="https://c.files.bbci.co.uk/176D0/production/_109425959_gettyimages-102966454.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के अनुरोध को ठुकरा दिया है. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे के लिए पाकिस्तान से उसके हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी. </p><p>रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा, […]
<figure> <img alt="पाकिस्तान" src="https://c.files.bbci.co.uk/176D0/production/_109425959_gettyimages-102966454.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के अनुरोध को ठुकरा दिया है. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे के लिए पाकिस्तान से उसके हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी. </p><p>रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा, ”आज 27 अक्टूबर है और कश्मीर के लिए यह काला दिन है. हमने कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन को देखते हुए भारत के अनुरोध को ख़ारिज कर दिया है.” </p><p>क़ुरैशी ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान स्थित भारत के दूतावास को सूचित कर दिया गया है. पिछले दो महीने में ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी. इससे पहले भारत ने 20 सितंबर को पाकिस्तान से पीएम मोदी के जर्मनी दौरे के लिए हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी और तब भी पाकिस्तान ने इनकार कर दिया था. </p><p>पाकिस्तान के इनकार के बाद सोमवार को पीएम मोदी के एयर इंडिया वन को सऊदी पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा. पीएम मोदी सोमवार को सऊदी पहुंच रहे हैं. उनकी मुलाक़ात सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और किंग सलमान से होगी. मोदी सऊदी अरब पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड की ओर से आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट में बोलेंगे. इस निवेश सम्मेलन को दावोस ऑफ द डेजर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है. </p><figure> <img alt="नवाज़ शरीफ़" src="https://c.files.bbci.co.uk/4238/production/_109425961_0d5d9f5c-99a3-43a4-8928-d29fcbab82b2.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>नवाज़ शरीफ़ का प्लेटलेट काउंट 25 हज़ार पहुंचा</h3><p>पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की हालत लगतार बिगड़ती जा रही है. नवाज़ शरीफ़ का ब्लड प्लेटलेट काउंट लगातार गिर रहा है. </p><p>रविवार को शरीफ़ का प्लेटलेट 45 हज़ार से 25 हज़ार पर पहुंच गया. इस हालत को देखते हुए डॉक्टरों को हार्ट की दवाई रोकनी पड़ी है. नवाज़ शरीफ़ के हार्ट की भी हालत ठीक नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर प्लेटलेट 20 हज़ार से नीचे आया तो यह ख़तरनाक हो सकता है. </p><figure> <img alt="बीजेपी शिवसेना" src="https://c.files.bbci.co.uk/9058/production/_109425963_b5d4da92-09b9-48ba-8263-b80531fd60a0.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>शिव सेना और बीजेपी में तनातनी</h3><p>महाराष्ट्र में शिव सेना और बीजेपी के बीच जारी मतभेद के कारण नई सरकार के गठन की तस्वीर अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रमुख और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने जाएंगे. 30 अक्टूबर को ही महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक है और इस बैठक के बाद शाह की मुलाक़ात उद्धव ठाकरे से होगी. </p><p>शिव सेना की मांग है कि बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री का पद दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल के लिए होने चाहिए. शिव सेना ने कहा है कि बीजेपी के साथ सरकार 50-50 फ़ॉर्म्युले के आधार पर बनेगी. </p><p>शिव सेना ने कैबिनेट में भी आधा हिस्सा मांगा है. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 103 विधायक हैं और शिव सेना के पास 56. सरकार गठन के लिए 145 विधायकों का समर्थन चाहिए. </p><figure> <img alt="दिल्ली" src="https://c.files.bbci.co.uk/DE78/production/_109425965_69f65283-8425-4502-8010-52678cc45ac1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>दिल्ली की हवा में बढ़ा प्रदूषण</h3><p>दिवाली की रात पटाखों के इस्तेमाल के बाद दिल्ली और नोयडा की हवा में प्रदूषण का स्तर ख़तरनाक रूप से बढ़ गया है. एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 306 और नोयडा में 356 पर पहुंच गया. </p><p>दूसरी तरफ़ पिछले पाँच सालों में मुंबई की दिवाली सबसे साफ़ रही है. शून्य से 50 तक के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को बढ़िया माना जाता है. 300 के पार को काफ़ी ख़तरनाक माना जाता है. </p><figure> <img alt="चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है" src="https://c.files.bbci.co.uk/153A8/production/_109425968_2748c85d-ca95-4c03-b745-3cdf8856f53b.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है</figcaption> </figure><h3>चिली में आपातकाल ख़त्म</h3><p>चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिन्येरा ने आपातकाल समाप्त करने की घोषणा की है. चिली में ग़ैर-बराबरी के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. </p><p>ये प्रदर्शन पिछले एक सप्ताह से हो रहे हैं. हालांकि सैंटियागो समेत कुछ शहरों में पहले से ही कर्फ़्यू समाप्त कर दिया गया था. पिन्येरा ने कहा कि वो देश को सामान्य स्थिति में लाना चाहते हैं. मेट्रो किराए में बढ़ोत्तरी के विरोध से शुरू हुआ यह प्रदर्शन देखते ही देखते एक बड़े देशव्यापी प्रदर्शन में बदल गया था. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>