बदला इतिहास: कोलंबिया की राजधानी में पहली बार महिला महापौर निर्वाचित

बोगोटा : कोलंबिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली क्लॉडिया लोपेज राजधानी बोगोटा की पहली निर्वाचित महिला महापौर बनी हैं. निर्वाचन के बाद लोपेज ने ट्वीट किया कि हम न सिर्फ विजयी हुए हैं बल्कि इतिहास भी बदल रहे हैं. लोपेज ने स्थानीय चुनाव 35.2 प्रतिशत मतों से जीता है वहीं उनके निकटतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2019 11:00 AM

बोगोटा : कोलंबिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली क्लॉडिया लोपेज राजधानी बोगोटा की पहली निर्वाचित महिला महापौर बनी हैं. निर्वाचन के बाद लोपेज ने ट्वीट किया कि हम न सिर्फ विजयी हुए हैं बल्कि इतिहास भी बदल रहे हैं. लोपेज ने स्थानीय चुनाव 35.2 प्रतिशत मतों से जीता है वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कार्लोस फर्नांडो गालान को 32.5 प्रतिशत मत मिले. 49 वर्षीय लोपेज समलैंगिक हैं.

उनके चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति इवान डूक्यू ने कहा कि स्थानीय चुनाव में देश के इतिहास में अब तक सबसे बड़ी संख्या में उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे लेकिन 72 लाख की आबादी वाली राजधानी में लोपेज की जीत उस देश के लिए एक कदम आगे बढ़ाना जैसा है जो अभी तक पुरुषों ने नेतृत्व में रहा है.

गौरतलब है कि लोपेज ने पिछले सप्ताह कहा था- महिला होना गलत नहीं हैं, मजबूत और दृढ़ निश्चिय वाली महिला होना गलत नहीं है, समलैंगिक होना गलत नहीं हैं, आधुनिक परिवार से जुड़ी लड़की होना गलत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version