21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगदादी के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई का वीडियो फुटेज जारी कर सकते हैं ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह पश्चिमोत्तर सीरिया में अमेरिका के उस विशेष अभियान की वीडियो फुटेज का एक हिस्सा जारी करने पर विचार कर रहे हैं जिसमें इस्लामिक स्टेट का सरगना एवं दुनिया का वांछित आतंकवादी अबु बकर अल-बगदादी मारा गया. अमेरिकी विशेष अभियान बल द्वारा बगदादी के […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह पश्चिमोत्तर सीरिया में अमेरिका के उस विशेष अभियान की वीडियो फुटेज का एक हिस्सा जारी करने पर विचार कर रहे हैं जिसमें इस्लामिक स्टेट का सरगना एवं दुनिया का वांछित आतंकवादी अबु बकर अल-बगदादी मारा गया.

अमेरिकी विशेष अभियान बल द्वारा बगदादी के ठिकाने पर शनिवार को किये गये हमले के दौरान एक सुरंग के भीतर पीछा किये जाने पर आईएसआईएस सरगना ने आत्मघाती बम से खुद को उड़ा लिया. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, हम इस बारे में सोच रहे हैं. हम कर सकते हैं. सवाल पूछा गया था कि क्या मैं हमले का वीडियो फुटेज जारी करने पर विचार कर रहा हूं? हां, हम इसके कुछ हिस्से जारी कर सकते हैं.

ट्रंप ने शिकागो के लिए रवाना होने से पहले कहा, हमारे देश के लिए एक अच्छा सप्ताहांत रहा. हमने उस शख्स को पकड़ा जिसे बहुत पहले पकड़ा जाना चाहिए था. दुर्भाग्य से, वह पकड़ा नहीं गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, उसने अत्यधिक नुकसान किया. लेकिन यह खुफिया एवं सैन्य ताकत तथा समन्वयन और लोगों के साथ मिलकर चलने का बेहतरीन प्रदर्शन था. कई अच्छी चीजें हुईं. इसलिए यहां बहुत बड़ा और एक अच्छा सप्ताहांत था और हम इसे लेकर खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें