मस्जिद जलाने की कोशिश करने वालों को मारी गयी गोली

बयोने (फ्रांस) : फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी के 84 साल के एक पूर्व उम्मीदवार ने दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में एक मस्जिद में आग लगाने की कोशिश की और जब ऐसा करते हुए उसे दो लोगों ने देखा तो उन्हें उसने गोली मारकर जख्मी कर दिया. इन दोनों घायल व्यक्तियों की उम्र 70 साल के पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 7:41 AM

बयोने (फ्रांस) : फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी के 84 साल के एक पूर्व उम्मीदवार ने दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में एक मस्जिद में आग लगाने की कोशिश की और जब ऐसा करते हुए उसे दो लोगों ने देखा तो उन्हें उसने गोली मारकर जख्मी कर दिया. इन दोनों घायल व्यक्तियों की उम्र 70 साल के पार बतायी जा रही है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उधर, सरकार ने मुस्लिमों के प्रति ‘एकजुटता’ प्रकट की है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला बयोने की एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर के समय हुआ. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस घटना की ‘कड़ी निंदा’ की है और इसे ‘जघन्य’ अपराध करार दिया है.

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है कि इस तरह की घृणा कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा देने और मुस्लिम देशवासियों की रक्षा करने के लिए सब कुछ किया जाएगा…मैं यह वचन देता हूं…

Next Article

Exit mobile version