ट्रंप की घोषणा- बगदादी का उत्तराधिकारी भी मारा गया

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल बगदादी के बाद उसकी जगह ले सकने वाला एक और दुर्दांत आतंकी मारा गया है. गौरतलब है कि शनिवार रात सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों की कार्रवाई में बगदादी मारा गया. ट्रंप ने ट्वीट किया, यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 10:12 PM

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल बगदादी के बाद उसकी जगह ले सकने वाला एक और दुर्दांत आतंकी मारा गया है. गौरतलब है कि शनिवार रात सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों की कार्रवाई में बगदादी मारा गया.

ट्रंप ने ट्वीट किया, यह पुष्टि की जाती है कि बगदादी की जगह ले सकने वाले व्यक्ति का भी अमेरिकी सैनिकों ने खात्मा कर दिया है. वह भी मारा गया है. हालांकि, ट्रंप ने उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की, ना ही इस बारे में बताया कि वह कैसे मारा गया. इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहाकि सीरिया के तेल क्षेत्रों को चरमपंथी समूह के साथ ही खुद सीरिया और उसके रूसी सहयोगियों से बचाने के लिए प्रयासों को तेज कर दिया गया है. देश के अन्य हिस्सों से अमेरिकी सैनिक वापस बुला लेने के बावजूद एक नया मिशन चलाया जा रहा है जिस पर बहुत कुछ दांव पर होगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना का तेल क्षेत्र मिशन सीरियाई कुर्दों के लिए आय भी सुनिश्चित करेगा जिन्हें इस्लामिक स्टेट कैदियों की निगरानी और समूह के शेष बचे तत्वों से निपटने में अमेरिकी बलों की मदद के काम में लगाया गया है.

हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला लिया जायेगा. ट्रंप ने सीरिया में तुर्की के हमले के बाद अमेरिका की भूमिका को लेकर सोमवार को कहा था, हम इस मामले में पुलिसवाला रवैया नहीं चाहते. अक्तूबर की शुरुआत में तुर्की की तरफ से अपनी सीमा के सीरियाई छोर पर सुरक्षित जोन बनाने के लिए सीरिया पर हमला करने की चेतावनी दिये जाने के मद्देनजर ट्रंप ने अमेरिकी बलों को इससे दूर रहने का आदेश दिया था. अमेरिकी सेना के साथ साझेदारी कर चुके कुर्द लड़ाके इस आदेश के बाद साफ तौर पर अकेले पड़ गये थे.

अमेरिका के विशेष अभियान बलों के सफल मिशन पर प्रसन्नता जाहिर करने के लिए एस्पर और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख मार्क मिले ने पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया था. इस मिशन में आईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी मारा गया था. एस्पर ने अल बगदादी की मौत को संगठन के लिए जबर्दस्त झटका बताया. मिले ने कहा कि अमेरिका ने अल बगदादी के अवशेषों को उचित ढंग से और सशस्त्र संघर्ष के कानूनों के अनुरूप निपटाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी बलों को मौके से खुफिया जानकारी मिली है.

Next Article

Exit mobile version