पाकिस्तान की गीदड़ भभकीः इमरान के मंत्री ने कहा- भारत का साथ देने वाले देशों पर गिराएंगे मिसाइल
नयी दिल्लीः पाकिस्तान की इमरान सरकार के एक और मंत्री ने कश्मीर राग अलापते हुए युद्ध की धमकी दी है. पाकिस्तान में कश्मीर मामलों के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने भारत को मिसाइल हमले की धमकी दी. एक रैली में उन्होंने कहा- अगर कश्मीर मुद्दे पर भारत पीछे नहीं हटा तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे. […]
नयी दिल्लीः पाकिस्तान की इमरान सरकार के एक और मंत्री ने कश्मीर राग अलापते हुए युद्ध की धमकी दी है. पाकिस्तान में कश्मीर मामलों के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने भारत को मिसाइल हमले की धमकी दी. एक रैली में उन्होंने कहा- अगर कश्मीर मुद्दे पर भारत पीछे नहीं हटा तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे. एक मिसाइल भारत की तरफ जाएगी. और जो उसका साथ देगा, दूसरी मिसाइल उस मुल्क पर भी दागी जाएगी.
अमीन ने माना कि कश्मीर मुद्दे पर दुनिया पाकिस्तान का साथ नहीं दे रही है और यह चुप्पी सबके लिए खतरनाक साबित हो सकती है. गंडापुर का यह बयान वायरल हो गया और लोग यह कहकर इसकी आलोचना कर रहे हैं कि यह बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया के देशों के सामने गिड़गिड़ाते रहे, मुस्लिम राग भी अलापा, लेकिन किसी देश का समर्थन नहीं मिला. रेल मंत्री शेख राशिद भी भारत के साथ युद्ध की बात कर अपनी फजीहत कराते रहे हैं.अली अमीन का यह बयान ऐसे समय में आया जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे.
बता दें कि पाकिस्तान का प्रमुख सहयोगी माने जाने वाला सऊदी अरब क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त बनाने के भारत के अभियान में उसका पक्ष ले रहा है.