लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बेचैनी महसूस कर रहा है नीरव मोदी, जमानत के लिए दायर की नयी अर्जी

लंदन : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने नयी जमानत याचिका दायर की है, जिस पर छह नवंबर को सुनवाई होगी. भारत पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करीब दो अरब डॉलर के घोटाले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के प्रयास में लगा है. 48 वर्षीय मोदी काफी समय से लंदन की जेल में बंद है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 5:00 PM

लंदन : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने नयी जमानत याचिका दायर की है, जिस पर छह नवंबर को सुनवाई होगी. भारत पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करीब दो अरब डॉलर के घोटाले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के प्रयास में लगा है. 48 वर्षीय मोदी काफी समय से लंदन की जेल में बंद है. नीरव मोदी ने अपनी ताजा अपील में बेचैनी और अवसाद का जिक्र करते हुए जमानत मांगी है.

प्रत्यर्पण वॉरंट पर मोदी को इस साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से जमानत का यह उसका पांचवां प्रयास है. मोदी की नयी जमानत याचिका पर लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत छह नवंबर को सुनवाई करेगी. अदालत के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मोदी संभवत: वीडियोलिंक के जरिये अदालत में पेश होगा. यदि अदालत के अधिकारियों को जरूरी लगता है, तो मोदी को व्यक्तिगत रूप से भी पेश किया जा सकता है.

आभूषण कारोबारी के वकीलों ने पूर्व में वैंड्सवर्थ जेल की खराब स्थिति का हवाला देते हुए भी जमानत मांगी थी. पूर्व में मोदी की जमानत याचिका में उसके वकीलों ने अदालत के समक्ष पेश गोपनीय दस्तावेजों में उसकी खराब मानसिक स्थिति का भी हवाला दिया था. जून में लंदन के रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में उनकी वकील क्लेयर मोंटगोमेरी ने कहा था कि नीरव मोदी कोई जघन्य अपराध करने वाला व्यक्ति नहीं है, जैसा कि भारत सरकार दावा कर रही है. वह एक आभूषण डिजाइनर है और उसे ईमानदार, सावधान और भरोसेमंद माना जाता है.

उस समय अदालत ने मोदी की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि इस बात के पर्याप्त आधार हैं कि वह समर्पण नहीं करेगा, क्योंकि उसके पास भागने की कई वजहें हैं. हालांकि, मोदी के जमानत के लिए अपीलें दायर करने के लिए कोई सीमा तय नहीं है. अब उसकी एक और जमानत याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी.

मोदी को 11 नवंबर को जेल से वीडियोलिंक के जरिये नियमित रिमांड के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होना है. अदालत की सूची में यह तारीख अभी कायम है. मोदी को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है.

Next Article

Exit mobile version