इंजीनियरिंग और मेडिकल नहीं, बल्कि ये हैं टॉप 6 बेहतरीन करियर ऑप्शन

नयी दिल्ली: हिन्दुस्तान में इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ को सबसे ज्यादा करियर विकल्प के तौर पर चुना जाता है. अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को इसी दिशा में जाने के लिए प्रेरित करते हैं या फिर दवाब डालते हैं, बिना ये जाने की उनकी क्षमता, योग्यता अलग है या फिर ये कि वो कुछ और बनना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 1:12 PM

नयी दिल्ली: हिन्दुस्तान में इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ को सबसे ज्यादा करियर विकल्प के तौर पर चुना जाता है. अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को इसी दिशा में जाने के लिए प्रेरित करते हैं या फिर दवाब डालते हैं, बिना ये जाने की उनकी क्षमता, योग्यता अलग है या फिर ये कि वो कुछ और बनना चाहता है. लेकिन ये समझने की जरूरत है कि किसी भी छात्र की पूरी पढ़ाई, उसके दसवीं-बारहवीं के नंबर या समाज का दवाब किसी का करियर तय नहीं करता.

इक्कीसवीं सदी में समय है कि वर्षों से चली आ रही इंजीनियरिंग और मेडिकल को ही एकमात्र करियर विकल्प मानने की परंपरा को तोड़ा जाए तो और कुछ नया किया जाए. इस लेख में हम आपको छह ऐसे करियर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आजकल टॉप ट्रेंड में है.
एनिमेशन- टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ एनिमेशन एक करियर विकल्प के तौर पर काफी विकसित हो रहा है. अब एनिमेशन में केवल चित्रों तक ही बात सीमित नहीं रह गयी है बल्कि इसका विस्तार, गेमिंग, ग्राफिक्स, विज्ञापन, ऑनलाइन एजुकेशन, न्यूजरूम क्रोमा, मोबाइल उपकरण आदि तक में विकास हो गया है. हालांकि, एनिमेशन का आगमन भारत में बाकी दुनिया के मुकाबले काफी देर से हुआ लेकिन फिर भी भारत में ये तेजी से विकसित होता हुआ क्षेत्र है जहां करियर की काफी संभावनाएं हैं. एनिमेशन में करियर बनाने के इच्छुक छात्र, एनिमेशन में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.
इवेंट मैनेजमैंट- निजी तौर पर लोग शादी, जन्मदिन, सगाई और फैमिली गैदरिंग जैसे समारोहों का हिस्सा बनते हैं. सार्वजनिक तौर पर सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम और फैशन शो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ये सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित तरीके से हो इसके लिए लोग अथवा आय़ोजक काफी पैसा खर्च करने को तैयार होते हैं. अब ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां संभालती हैं. आज कल भारत में काफी ऐसे कोर्स संचालित किए जाते हैं जिसके जरिए बढ़िया मैनेजमेंट कंपनियों का हिस्सा बना जा सकता है. ये उत्कृष्ट करियर ऑप्शन है जिसके जरिए लोग आयोजन का प्रंबंध, खर्चा का लेखा-जोखा, विज्ञापन, प्रचार जैसे काम करते हैं. अगर आपको लगता है कि आपमें बढ़िया प्रबंधन क्षमता है तो आप यहां करियर बना सकते हैं.
फोटोग्राफी- फोटोग्राफी एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है. भारत में आजकल युवा फोटोग्राफी को लेकर काफी पैशनेट नजर आते हैं. इसमें करियर बनाने के लिए किसी का क्रिएटिव, रचनात्मक, कला और दृश्य की समझ तथा तकनीक की जानकारी होनी चाहिए. वैसे तो लोग शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करते हैं लेकिन किसी के पास कुशलता हो तो उसे करियर बनाया जा सकता है. एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर आप शादी, इवेंट, मीडिया, फिल्म और फैशन इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं. भारत में एनएसडी, निफ्ट तथा एफटीआईआई में फोटोग्राफी तथा सिनेमेटोग्राफी से संबंधित कोर्स संचालित किए जाते हैं.
गेम डिजाइनिंग- आप सभी अपने-अपने मोबाइल में कोई ना कोई वीडियो गेम खेलते ही होंगे. टेंपल रन, पबजी या फिर कुछ औऱ. आपको पता है कि अब वीडियो गेम केवल मनोरंजन का साधन भर नहीं रहा बल्कि बढ़िया करियर ऑप्शन बन चुका है. आजकल गेम डिजाइनिंग से संबंधित कई सारे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और मास्टर्स कोर्स मौजूद हैं जिसके जरिए आप गेम डिजाइनिंग तथा डेवलपमेंट से संबंधित उद्योग में अपना करियर बना सकते हैं. इसके लिए आपके पास तकनीक, कम्प्यूटर विज्ञान, एनिमेशन आर्ट के ज्ञान के साथ रचनात्मकता का होना जरूरी है.
प्रोफेशनल डांसर- हम सभी शादी, जन्मदिन, कॉलेज गैदरिंग या किसी अन्य खुशी के मौके पर डांस करते ही हैं. लेकिन ये औऱ बात है. आपको पता होना चाहिए कि अगर आपको म्यूजिक की समझ है और संगीत सुनते ही आपके पांव थिरकने लगते हैं तो आपको प्रोफेशनल डांसिंग में अपना करियर बनाना चाहिए. प्रोफेशनल डांसर बनने के लिए जरूरी ट्रेनिंग हेतु कई सारे कोर्स मौजूद हैं. परफॉर्मिंग आर्ट में बैचलर या मास्टर्स डिग्री करने के बाद आप इस दिशा में अपना करियर बना सकते हैं. अगर आपके पास हुनर है तो सोशल मीडिया भी इसमें आपकी मदद कर सकता है. बीएचयू, एनएसडी और एफटीआईआई के अलावा और भी कई सारे कोर्स इसमें मौजूद हैं.
फैशन डिजाइनिंग- फैशन डिजाइनिंग में भी आप करियर बना सकते हैं. अगर आपको कला और फैशन की समझ है तो ये आपके लिए बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है. इसमें मौसम, उम्र तथा लिंग के हिसाब से किसे क्या अच्छा लग सकता है इसकी समझ होनी जरूरी है. साथ ही इसमें रूचि रखने वाले छात्रों के लिए जरूरी है कि उनके पास रचनात्मकता भी हो. इसके लिए कई सारे कोर्स भी संचालित किए जाते हैं. फैशन डिजाइनर के तौर पर आप टैक्सटाइल इंडस्ट्री, विज्ञापन कंपनी, फिल्मी दुनिया या फिर निजी तौर पर किसी व्यवसाय से जुड़ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version