Loading election data...

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 296 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नयी दिल्ली: इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, बीएससी, आईटीआई सर्टिफिकेट या डिग्रीधारी युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दसवीं और बारहवीं पास ऐसे युवा जिन्होंने उपरोक्त क्वालीफिकेशन हासिल की हो उनके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में उल्लिखित पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 9:07 AM

नयी दिल्ली: इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, बीएससी, आईटीआई सर्टिफिकेट या डिग्रीधारी युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दसवीं और बारहवीं पास ऐसे युवा जिन्होंने उपरोक्त क्वालीफिकेशन हासिल की हो उनके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में उल्लिखित पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन लिंक https://www.sail.co.in/ है.
पदों का विवरण
ऑपरेटर सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) (एस -3) -123
परिचारक सह तकनीशियन (प्रशिक्षु / बॉयलर ऑपरेटर) (एस -1) -53
खनन फोरमैन (S-3) -14
खनन मेट (S-1) -30
सर्वेयर (एस -3) -04
जूनियर स्टाफ नर्स (प्रशिक्षु) (एस -3) -21
फार्मासिस्ट (प्रशिक्षु) (एस -3) -07
उप अग्निशमन अधिकारी (प्रशिक्षु) (एस -3) (केवल पुरुष के लिए) -08
फायरमैन सह फायर इंजन ड्राइवर (प्रशिक्षु) (एस -1) (केवल पुरुष के लिए) -36
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कौशल परीक्षण, शारीरिक योग्यता परीक्षण (पीएटी) और ड्राइविंग टेस्ट के बाद ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. सूची पदों के मुताबिक बनाई जाएगी.
पदों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार सेल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sailcareers.com/ को विजिट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version