18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में ट्रक में मिली थी 39 लाशें, मृतक प्रवासियों के वियतनामी नागरिक होने का संदेह

लंदन: लंदन के पास एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में से जिन 39 प्रवासियों के शव बरामद हुए थे अब उनके वियतनाम के नागरिक होने की आशंका जाहिर की गई है. पुलिस ने पहले इन पीड़ितों के चीनी नागरिक होने की बात कही थी. ये शव पिछले महीने बरामद हुए थे. लोगों से जांच में सहयोग की […]

लंदन: लंदन के पास एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में से जिन 39 प्रवासियों के शव बरामद हुए थे अब उनके वियतनाम के नागरिक होने की आशंका जाहिर की गई है. पुलिस ने पहले इन पीड़ितों के चीनी नागरिक होने की बात कही थी. ये शव पिछले महीने बरामद हुए थे.

लोगों से जांच में सहयोग की अपील
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने जांच में मदद करने के लिए फिर से दो लोगों से अपील की है. एस्सेक्स पुलिस के प्रमुख टिम स्मिथ ने एक बयान में कहा, ‘अभी हमारा ऐसा मानना है कि यह वियतनाम के नागरिक थे और हम वियतनाम सरकार से सम्पर्क में भी है.’ उन्होंने कहा, ‘हम वियतनाम और ब्रिटेन में कई परिवारों से सीधे सम्पर्क में हैं और हमारा मानना है कि हमने इस घटना में मारे गए कई पीड़ितों के परिवार की पहचान भी कर ली है.
जरूरी साक्ष्य अभी हासिल नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि लेकिन पीड़ितों के नाम की पुष्टि के लिए आवश्यक साक्ष्य अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं. पुलिस ने बताया कि वे उत्तरी आयरलैंड के दो करोबारी भाइयों रोनन और क्रिस्टोफर ह्यूजेस से भी इस सिलसिले में बात करना चाहती है. डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर डैन स्टोटेन ने कहा कि रोनन ह्यूजेस से फोन पर बातचीत हुई है लेकिन उनसे मिलकर पूछताछ करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘ जितनी जल्दी उनसे बात होगी जांच में उतनी तेजी आएगी.’ पीड़ितों में आठ महिलाएं और 31 पुरुष हैं. पोस्टमार्टम जारी है और मौत का कोई औपचारिक कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें