बैंकॉक में प्रधानमंत्री मोदी, बोले- यह भारत में होने का सबसे अच्छा समय, आपका इंतजार है
बैंकॉकः तीन दिन के थाईलैंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैंकॉक में एक समारोह में शिरकत किया. यहां निवशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश के लिए अभी सबसे अच्छा समय है. पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा, भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है. देश ने नियमित […]
बैंकॉकः तीन दिन के थाईलैंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैंकॉक में एक समारोह में शिरकत किया. यहां निवशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश के लिए अभी सबसे अच्छा समय है. पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा, भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है. देश ने नियमित और नौकरशाही वाली शैली में काम करना बंद कर दिया है. कारोबार के लिहाज से भारत में अब कई अवसर और सुविधाएं हैं.
PM in Bangkok: This is the best time to be in India. Many things are rising while others are falling. Ease of doing business, ease of living, FDI, forest cover, patents, productivity, infrastructure are rising. While taxes, tax rates, red tapism, corruption,cronyism are falling. pic.twitter.com/YAFYgDRxSj
— ANI (@ANI) November 3, 2019
प्रधानमंत्री ने निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत में निवेश के लिए यह सबसे बेहतर समय है. उन्होंने कहा, निवेश के लिए भारत अब दुनिया की सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. उन्होंने कहा कि भारत में व्यापार करना अब पहले से कहीं अधिक सुगम हो गया है. भारत में करदाताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए उनके योगदान की सराहना की.
प्रधानमंत्री ने कहा, आज के भारत में परिश्रमी करदाताओं के योगदान को सराहा जाता है. एक क्षेत्र जहां हमने महत्वपूर्ण काम किया है वह है कराधान. पीएम मोदी ने कहा, हमने कराधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है. भारत में सबसे अच्छी लोक अनुकूल कर व्यवस्था है. उन्होंने कर व्यवस्था में किसी गड़बड़ी को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिये सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, हम अब ‘फेसलेस’ कर आकलन शुरू कर रहे हैं, जिससे किसी तरह के उत्पीड़न या गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी. ‘फेसलेस’ कर आकलन में जांच के दायरे में आए करदाता और कर (असेसमेंट) अधिकारियों का आमना-सामना नहीं होता. आर्थिक मोर्चे पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सालों तक गरीबों पर पैसा खर्च किया गया जो वास्तव में गरीबों तक नहीं पहुंचा. हमारी सरकार ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की बदौलत इस संस्कृति को बदला.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में भारत को 286 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई मिला है. यह पिछले 20 सालों में मिली एफडीआई के बराबर है. भारतीय अर्थव्यवस्था को निवेश के माकूल बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि निवेश और आसान व्यवसाय के लिए आप भारत आएं. भारत को आपका इंतजार है.
PM in Bangkok: India is now pursuing a dream to become a USD 5 trillion economy. When my govt took over in 2014, India’s GDP was about USD 2 trillion. In 5 yrs, we increased it to nearly USD 3 trillion. This convinces me that dream of USD 5 trillion economy will soon be a reality pic.twitter.com/QMiNre0FWw
— ANI (@ANI) November 3, 2019
थाईलैंड और भारत के रिश्तों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि थाईलैंड के पश्चिमी तट के बंदरगाहों और भारत के पूर्वी तट के बंदरगाहों के बीच सीधी कनेक्टिविटी हमारी आर्थिक साझेदारी को बढ़ाएगी. थाईलैंड और भारत के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध हैं. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि यह भारत में होने का सबसे अच्छा समय है.