नयी दिल्ली: पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय दौरे के तहत बैंकॉक में हैं. अपने दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी आज पीएम मोदी जापान के पीएम शिंजो आबे, वियतनाम के पीएम गुयेन जुआन फुच और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वी एशिया और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी शिखर बैठक का भी हिस्सा होंगे.
Prime Minister Narendra Modi (file pic) to hold meetings with Japan PM Shinzō Abe, Vietnam PM Nguyen Xuan Phuc, & Australian PM Scott Morrison in Bangkok, today. He will also attend the East Asia, & Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP) summits. #ASEAN2019 pic.twitter.com/qAeBCJ1kMf
— ANI (@ANI) November 4, 2019
बता दें कि इससे पहले अमेरिका में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित हाउडी मोदी की तर्ज पर बैंकॉक में पीएम मोदी के सम्मान में सवास्डी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में सवास्डी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि प्राचीन सुवर्णभूमि थाईलैंड के बीच हूं तो लगता ही नहीं है कि विदेश में हूं.
बता दें कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के तकरीबन 16 देशों के बीच क्षेत्रीय व्यापारिक साझेदारी के तहत साथ आने की पहल की जा रही है. काफी समय बाद इसमें भारत को शामिल करवाने को लेकर बातचीत चल रही है. पीएम मोदी का ये दौरा इसी संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण है.
इसी सिलसिले में पीएम मोदी 04 नवंबर यानी आज 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और एक क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर बातचीत करने वाले देशों की तीसरी शिखर बैठक में भाग लेंगे.