करतारपुर कॉरिडोर के आसपास आतंकी शिविरों की मौजूदगी की खबरों को पाकिस्तान ने किया खारिज
इस्लामाबादः पाकिस्तान ने उसके पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के पास कथित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों की मौजूदगी की खबरों को सोमवार को निराधार बताते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान बताया. खबरों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सीमावर्ती नारोवाल जिले में आतंकी प्रशिक्षण गतिविधियां देखी हैं. इसी […]
इस्लामाबादः पाकिस्तान ने उसके पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के पास कथित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों की मौजूदगी की खबरों को सोमवार को निराधार बताते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान बताया.
खबरों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सीमावर्ती नारोवाल जिले में आतंकी प्रशिक्षण गतिविधियां देखी हैं. इसी जिले में करतारपुर साहिब गुरद्वारा स्थित है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान भारतीय मीडिया के एक वर्ग में आई बेबुनियाद खबरों को पूरी तरह खारिज करता है.
उसने कहा कि खबरें भारत में दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा हैं. विदेश कार्यालय ने कहा, हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस तरह के शरारतपूर्ण प्रयास निंदा के साथ खारिज कर दिये जाएंगे. करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन नौ नवंबर को किया जाएगा.