DRDO (RDE) जूनियर रिसर्च फेलो के 05 पदों के लिए मांगा आवेदन, मिलेगी इतनी फेलोशिप
नयी दिल्ली: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के तहत अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान ने जूनियर रिसर्च फेलो के पांच पदों के लिए आवेदन मांगा है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 22 नवबंर या उससे पहले तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.drdo.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप के मुताबिक आवेदन कर सकते […]
नयी दिल्ली: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के तहत अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान ने जूनियर रिसर्च फेलो के पांच पदों के लिए आवेदन मांगा है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 22 नवबंर या उससे पहले तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.drdo.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण- अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान ने जूनियर रिसर्च फेलो के 05 पदों के लिए आवेदन मांगा है. विषयवार सूची निम्नांकित है.
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 02 पद
- कम्प्यूटर इंजीनियरिंग – 01 पद
- सामग्री विज्ञान, पॉलिमर विज्ञान, प्रौद्योगिकी -01 पद
- इलेक्ट्रानिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग – 01पद
जरूरी शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों का नेट/गेट के साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रम में बीई/बीटेक में प्रथ्म श्रेणी के साथ स्नातक होना चाहिए या फिर व्यवसायिक प्रतिष्ठान में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर्स डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को वेब डिजाइनिंग डेवलपमेंट, डेटा बेस डिजाइन, एमएस एसक्यूएल सर्वर तथा ईआरपी का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के मुताबिक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 05 वर्ष तो वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25000 रुपये दिए जाएंगे.