लेबर पार्टी के सांसद लिंडसे होयले ब्रिटिश संसद के नये अध्यक्ष चुने गए, जॉन बेर्काउ की जगह लेंगे

लंदन: ब्रिटेन के सांसदों ने लेबर पार्टी के सांसद लिंडसे होयले को संसद का नया अध्यक्ष चुना है. वह जॉन बेर्काउ की जगह लेंगे. बेर्काउ इस पद पर रहते हुए ब्रेक्जिट लड़ाई के केंद्र में थे. तीन साल से अधिक समय तक चली संसदीय बहस ने उन्हें विवादित हस्ती बना दिया था. होयले लेबर पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 10:11 AM

लंदन: ब्रिटेन के सांसदों ने लेबर पार्टी के सांसद लिंडसे होयले को संसद का नया अध्यक्ष चुना है. वह जॉन बेर्काउ की जगह लेंगे. बेर्काउ इस पद पर रहते हुए ब्रेक्जिट लड़ाई के केंद्र में थे. तीन साल से अधिक समय तक चली संसदीय बहस ने उन्हें विवादित हस्ती बना दिया था.

होयले लेबर पार्टी के सांसद हैं

ब्रेक्जिट समर्थक जहां उनके निंदक थे, वहीं ब्रेक्जिट विरोधी उनके प्रशंसक थे. इस पद की दौड़ में होयले के अतिरिक्त छह अन्य उम्मीदवार भी थे. होयले 22 वर्ष से लेबर पार्टी के सांसद हैं. उन्होंने वर्ष 2010 से बेर्काउ के मातहत काम किया

सोमवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान हुआ. इसमें 540 सांसदों ने मतदान किया जिनमें से 325 ने होयले का समर्थन किया.

Next Article

Exit mobile version