म्यांमार: रिहा हुए अगवा भारतीय नागरिक, दिल का दौरा पड़ने से एक की मौत

नयी दिल्ली: म्यांमार के रखाइन प्रांत से अराकान सेना के विद्रोही गुट द्वारा अगवा कर लिए गए पांच भारतीय नागरिकों में से एक की मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगवा भारतीय नागरिक की मौत ह्रदयाघात से हो गयी. खबरों के मुताबिक अब भारतीय नागरिकों को रिहा करा लिया गया है. पांच भारतीय नागरिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 11:50 AM

नयी दिल्ली: म्यांमार के रखाइन प्रांत से अराकान सेना के विद्रोही गुट द्वारा अगवा कर लिए गए पांच भारतीय नागरिकों में से एक की मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगवा भारतीय नागरिक की मौत ह्रदयाघात से हो गयी. खबरों के मुताबिक अब भारतीय नागरिकों को रिहा करा लिया गया है.

पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण

बता दें कि बीते 3 नवंबर को म्यांमार के रखाईन प्रांत से पांच भारतीय नागरिकों को म्यांमार के एक सांसद, दो स्थानीय ट्रांसपोर्टर और दो स्पीडबोट ऑपरेटरों की मदद से अराकान आर्मी के विद्रोही गुट द्वारा अपहरण कर लिया गया था. हालांकि बाद में भारतीय दूतावास तथा म्यांमार आर्मी के संयुक्त प्रयास से इन सबको रिहा करा लिया गया.

दिल का दौरा पड़ने से एक का निधन

भारत सरकार द्वारा पुष्टि की गई कि इनमें से एक भारतीय नागरिक की मौत अराकान आर्मी की हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. रिहा हुए भारतीय नागरिक मृतक के शव के साथ भारत के लिए रवाना होंगे. आज वे यंगून से भारत के लिए उड़ान भरेंगे.

Next Article

Exit mobile version