नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कंबाइंड डिफेंस सर्विस के विभिन्न 418 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार जो सीडीएस के तमाम मानकों को पूरा करते हैं वो 19 नवंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
मार्च 2020 में जारी होगा परिणाम
संघ लोक सेवा आयोग इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी, इंडियन एयरफोर्स, ऑफिशियल ट्रेनिंग एकेडमी और ओटीए वुमेन सर्विस के कुल 418 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इन पदों पर निर्धारित प्रारूप के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है.
लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी 2020 में जारी किया जाएगा वहीं लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2020 को आयोजित होगी. परीक्षा का परिणाम मार्च 2020 में जारी किया जाएगा.
पदों का विवरण तथा शैक्षणिक योग्यता
इंडियन मिलिट्री एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्रीधारी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी इस समय स्नातक पाठ्यक्रम के फाईनल इयर में हैं वो भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कुल 100 पदों पर भर्तियां होंगी.
इंडियन नेवल एकेडमी- इस पद के लिए कुल 45 पदों पर भर्तियां होनी है. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार इस समय फाइनल इयर में हैं वो भी सीडीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन एयरफोर्स- सीडीएस के अतंर्गत भारतीय वायु सेना में कुल 32 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि उन्होंने साइंस स्ट्रीम (मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री) में बारहवीं तक की पढ़ाई की हो या फिर किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की हो. इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्रीधारी भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल ट्रेनिंग एकेडमी/ओटीए वुमेन– बता दें कि ऑफिशियल ट्रेनिंग एकेडमी में कुल 225 पदों पर भर्ती होनी है वहीं ओटीए वुमेन सर्विस में कुल 16 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क- यूपीएससी सीडीएस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य तथा ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान चालान या फिर नेट बैंकिंग (क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड) के माध्यम से किया जा सकता है.
एससी, एसटी तथा महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. पद, योग्यता तथा आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in को विजिट करें.