20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवीं के बाद किए जा सकने वाले 05 महत्वपूर्ण डिप्लोमा कोर्स, जो संवार सकता है आपका भविष्य

नयी दिल्ली: दसवीं किसी भी विद्यार्थी के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है. कई लोग अपने पसंदीदा करियर के हिसाब से बारहवीं में संबंधित स्ट्रीम के साथ आगे बढ़ जाते हैं तो वहीं कुछ वैसे स्टूडेंट्स होते हैं जिन्हें अपनी पढ़ाई का खर्चा तो खुद निकालना ही होता है साथ ही अभिभावकों का […]

नयी दिल्ली: दसवीं किसी भी विद्यार्थी के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है. कई लोग अपने पसंदीदा करियर के हिसाब से बारहवीं में संबंधित स्ट्रीम के साथ आगे बढ़ जाते हैं तो वहीं कुछ वैसे स्टूडेंट्स होते हैं जिन्हें अपनी पढ़ाई का खर्चा तो खुद निकालना ही होता है साथ ही अभिभावकों का हाथ भी बंटाना होता है. ऐसी परिस्थिति में जॉब ओरिएंटेड पाठ्यक्रमों का महत्व बढ़ जाता है. इस खबर में हम वैसे ही पांच डिप्लोमा कोर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी पढ़ाई दसवीं के बाद की जा सकती है.

होटल मैनेजमेंट: इन दिनों होटल और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में काफी स्कोप है.यदि आपको हॉस्पिटेलिटी में करियर बनाना है तो आप दसवीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते हैं. यह डिप्लोमा करने से इस फील्ड में जॉब मिलना आसान हो जाएगा. इस कोर्स को करने के बाद आप थ्री स्टार या फाइव स्टार होटलों, रिजॉर्ट्स, रेस्टोरेंट या फिर इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग: कंप्यूटर के युग में यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इस फील्ड में आप कंप्यूटर रिपेयर और नेटवर्किंग से संंबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं जो एक अच्छी जॉब दिलाने में हेल्पफुल हो सकती है. इस कोर्स को करने के बाद कम्प्यूटर हार्डवेयर की दुकानों, शोरूम या फिर कॉल सेंटरों में अच्छी नौकरी पा सकते हैं.

इंजीनियरिंग डिप्लोमा: कई सारे संस्थान और पॉलीटेक्निक कॉलेज दसवीं के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा करवाते हैं. इनको करने के बाद आपको इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े मिडिल लेवल के जॉब आसानी से मिल सकते हैं.

आइटीआइ (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग): दसवीं के बाद आइटीआइ भी अच्छा ऑप्शन है. इसमें बहुत से सब्जेक्ट हैं जैसे इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, मैकेनिक, स्टेनो, कम्प्यूटर आदि. इसमें बहुत बड़े जॉब तो नहीं मिलते हैं, लेकिन अगर आप खुद का कोई काम करना चाहें तो इस कोर्स को करके अच्छी कमाई भी की जा सकती है.

स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग: आप दसवीं के बाद स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग में भी डिप्लोमा कर सकते हैं. कुछ प्रदेशों में 11th और 12th में भी स्टेनोग्राफी एक विषय के रूप में चुन सकते हैं. कोर्ट और अन्य कई सरकारी दफ्तरों में इस तरह की वैकेंसियां निकलती रहती हैं जिनके लिए स्टेनो अनिवार्य होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें