थाईलैंड: संदिग्ध विद्रोही हमले में 15 नागरिकों की मौत, हिंसाग्रस्त दक्षिणी इलाके में हुई वारदात
बैंकॉक: थाईलैंड के हिंसा ग्रस्त दक्षिणी हिस्से में संदिग्ध मुस्लिम विद्रोहियों के हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. दक्षिणी सेना के प्रवक्ता प्रमोत प्रोम-इन ने यह जानकारी दी. कई वर्षों बाद किसी हमले में इतने अधिक लोगों की मौत हुई है. प्रमोत ने कहा, 12 लोगों की मौके पर ही […]
बैंकॉक: थाईलैंड के हिंसा ग्रस्त दक्षिणी हिस्से में संदिग्ध मुस्लिम विद्रोहियों के हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. दक्षिणी सेना के प्रवक्ता प्रमोत प्रोम-इन ने यह जानकारी दी. कई वर्षों बाद किसी हमले में इतने अधिक लोगों की मौत हुई है.
प्रमोत ने कहा, 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई और एक की मौत आज सुबह हुई. थाईलैंड का मलय मुस्लिम बहुल दक्षिणी हिस्सा अत्यंत हिंसक चरमपंथ से प्रभावित है. जिसने पिछले 15 वर्षों में 7,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. इनमें से अधिकतर आम नागरिक थे.