23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड की पीएम के वायरल वीडियो को मिले लाखों व्यूज, लोगों ने की जमकर तारीफ, जानिए क्यों?

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पहली बार फेसबुक पर अपलोड हुए इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तक 25 लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन क्यों? ये जानना सबसे ज्यादा दिलचस्प है. दो मिनट के […]

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पहली बार फेसबुक पर अपलोड हुए इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तक 25 लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन क्यों? ये जानना सबसे ज्यादा दिलचस्प है.

दो मिनट के वीडियो में बताई उपलब्धियां

दरअसल ये वीडियो न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने खुद अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था. दो मिनट के इस वीडियो में जेसिंंडा अपनी दो साल के कार्यकाल की तमाम उपलब्धियां बताती नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक हाल ही में अपने कार्यकाल का दूसरा साल पूरा करने के मौके पर जेसिंडा की टीम ने उनको चुनौती दी थी कि वो सरकार की उपलब्धियों को महज दो मिनट में बताए. इसी चुनौती का परिणाम है ये वीडियो.

लेबर पार्टी की सबसे कम उम्र की सदस्य

आपको बता दें कि जेसिंडा न्यूजीलैंड के लेबर पार्टी की सबसे कम उम्र की सदस्य हैं. दो साल पहले ही वो न्यूजीलैंड की पीएम चुनी गईं. वायरल वीडियो में जेसिंडा कहती नजर आ रही हैं कि उनकी सरकार ने पिछले दो साल में 92 हजार नौकरियों का सृजन किया. 2200 स्टेट हाउसेज का निर्माण किया. प्रदूषण और कैंसर से बचने के लिए जीरो कार्बन बिल सदन में पास किया. राजमार्गों को लोगों के लिए और भी सुरक्षित बनाया. जेलों में लोगों की संख्या कम हुई.

लोगों ने की वीडियो की खूब सराहना

इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग वीडियो देखकर न्यूजीलैंड की पीएम की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दुनिया के बाकी देशों के प्रधानमंत्रियों को भी इससे सीखना चाहिए. लोगों का ये भी कहना है कि इस तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी उपलब्धियां बताना वाकई काबिल ए तारीफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें