नयी दिल्ली: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडैक) हैदराबाद ने प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट एसोसिएट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन कुल 16 पदों पर भर्ती के लिए मांगा गया है. सभी भर्तियां एक वर्ष के अनुबंध पर हैदराबाद यूनिट के लिए की जायेंगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से इस पद के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तारीख 11 नवंबर है.
प्रोजेक्ट मैनेजर- इस पद पर 01 उम्मीदवार की नियुक्ति की जानी है. पद अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आता है. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष विषय में एमई/एमटेक डिग्री होनी चाहिए.
साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए या संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा पचास वर्ष से कम होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट इंजीनियर- इस पद के लिए कुल 02 लोगों की नियुक्तियां होनी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष विषय में बीई/बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए. या डोएक लेवल-बी सर्टिफिकेट प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो. या पद से संबंधित डोमेन में मास्टर डिग्री और संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो.
प्रोजेक्ट इंजीनियर (टेस्टिंग)- इस पद पर 01 उम्मीदवार की नियुक्ति की जानी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष विषय में बीई/बीटेक या एमसीए की डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव हो. या डोएक लेवल-बी सर्टिफिकेट प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो. या पद से संबंधित डोमेन में मास्टर डिग्री और संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो.
प्रोजेक्ट इंजीनियर (इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी सर्विस-वेब)- इस पद के लिए 02 लोगों की भर्ती होगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ कम्प्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिर्यंरग में बीई/बीटेक या एमसीए की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. या डोएक लेवल-बी सर्टिफिकेट प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो. या पद से संबंधित डोमेन में एमएससी डिग्री और संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो.
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25 हजार रुपये वेतनमान दिया जाएगा. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता/आयु सीमा/अनुभव की गणना 11 नवंबर 2019 के आधार पर किया जायेगा.
पद, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://cdac.in/ को विजिट कर सकते हैं.