ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए को स्नातक फार्मेसी टेस्ट GPAT 2020 परीक्षा के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया जाता है. वे अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए को स्नातक फार्मेसी टेस्ट GPAT 2020 परीक्षा के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया जाता है. वे अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्नातक स्तरीय फार्मेसी टेस्ट जीपीएटी-2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जो अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिसूचना के अंतर्गत दी गई निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं वे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि- आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नंवबर है जबकि परीक्षा शुल्क का भुगतान 01 दिसंबर तक किया जा सकता है. आप किस शहर में परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं इसका विकल्प 02 दिसंबर तक चुना जा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फॉर्मेसी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी करेगी जबकि परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा. परीक्षा का परिणाम 03 फरवरी 2020 को जारी कर दिया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता- फार्मेसी में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके या इस समय फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा मेें शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि फार्मास्युटिकल और फाइन केमिकल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन नहीं कर सकते.
आवेदन शुल्क- प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य तथा ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 1600 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों को भी शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा.
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान, ई-वॉलेट आदि के माध्यम से किया जा सकता है. इसमें शामिल होने के लिए आयु सीमा का कोई तय निर्धारण नहीं किया गया है. परीक्षा के लिए चयनित स्थानों की जानकारी के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://gpat.nta.nic.in/ को विजिट करें.