VIDEO: मुशर्रफ का नापाक कबूलनामा, बोले- लादेन हमारा हीरो था, हमने भारत के खिलाफ मुजाहिदीन को ट्रेनिंग दी

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं, हम दुनियाभर से मुजाहिदीन लाये, उन्हें ट्रेनिंग दी और हथियार दिये. उन्होंने आगे कहा कि ओसामा बिन लादेन व जलालुद्दीन हक्कानी जैसे लोग ‘पाकिस्तान के हीरो’ हुआ करते थे. बकौल मुशर्रफ, तब माहौल अलग था… अब हीरो विलेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 5:04 PM

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं, हम दुनियाभर से मुजाहिदीन लाये, उन्हें ट्रेनिंग दी और हथियार दिये.

उन्होंने आगे कहा कि ओसामा बिन लादेन व जलालुद्दीन हक्कानी जैसे लोग ‘पाकिस्तान के हीरो’ हुआ करते थे. बकौल मुशर्रफ, तब माहौल अलग था… अब हीरो विलेन बन गए हैं.

मुशर्रफ ने कहा, 1979 से बहुत कुछ बदलता चला आ रहा है. हमने पाकिस्तान के हक में कट्टरपंथियों को बढ़ावा दिया. हम पूरी दुनिया से मुजाहिदीन लेकर आये. हमने तालिबान को ट्रेनिंग दी. उन्हें हथियार दिये. तालिबान, हक्कानी, जवाहिरी और ओसामा बिन लादेन हमारे हीरो थे. अब माहौल बदल गया. ये हीरो अब विलेन बन गए.

मुशर्रफ ने कहा, 1990 के दशक में कश्मीर में आजादी की लड़ाई शुरू हुई थी. वहां के नागरिक भागकर पाकिस्तान आ रहे थे. हमने उन्हें हीरो बताते हुए भारतीय सेना से लड़ने के लिए ट्रेनिंग दी. वे ही आगे चलकर लश्कर-ए-तैयबा जैसे बने. ये पहले धार्मिक कट्टरपंथी हुआ करते थे, जो अपने हक के लिए लड़ते थे. अब ये आतंकियों में बदल गए हैं.

मुशर्रफ ने ये सारी बातें एक टीवी चैनल को दिये एक इंटरव्यू में कही हैं, जिसका वीडियो पाकिस्तान के राजनेता फरहतुल्लाह बाबर ने बुधवार को ट्विटर पर शेयर किया.

Next Article

Exit mobile version