19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन: 380 मरे, हज़ारों इलाक़े में फँसे

चीन ने दक्षिण पश्चिम सूबे यूनान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद मलबे में फंसे लोगों की तलाशी के लिए 2500 सैनिकों की एक टुकड़ी भेजी है. जबकि मृत्कों की तादाद बढ़कर 380 हो गई है. कम से कम 1800 लोग घायल हैं. हालांकि सहायता दलों को उस जगह पर पहुंचने में बहुत परेशानियों का […]

चीन ने दक्षिण पश्चिम सूबे यूनान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद मलबे में फंसे लोगों की तलाशी के लिए 2500 सैनिकों की एक टुकड़ी भेजी है.

जबकि मृत्कों की तादाद बढ़कर 380 हो गई है. कम से कम 1800 लोग घायल हैं.

हालांकि सहायता दलों को उस जगह पर पहुंचने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे भूंकप का केंद्र माना जा रहा है.

बारिश और भूस्खलन की वजह से सड़कें टूट गई हैं और राहतकर्मी उनकी मरम्मत किए बग़ैर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

हज़ारों अब भी फँसे हैं

हज़ारों लोग अभी भी ऐसे इलाक़ों में फंसे हुए हैं जहां किसी क़िस्म की कोई सहायता नहीं पहुंच पाई है.

एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि उसके गांव के दो तिहाई घर ढह गए हैं.

सरकार ने क्षेत्र में लाखों टेंट और बिस्तरें भेजने का इंतज़ाम किया है.

सैनिकों को लाइफ़ डिटेक्टर यंत्रों और खोदने के उपकरण मुहैया करवाए गए हैं ताकि वो मलबे में दबे लोगों का पता लगा पाएं और फिर उन्हें वहां से निकाला जा सके.

सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने कहा है कि यह पिछले 14 साल में इस प्रांत में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है.

1970 में युनान प्रांत में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 15,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें