IND vs BAN: मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक, मैच पर भारत की पकड़ मज़बूत
<p>मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले जा रहे इंदौर टेस्ट पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. </p><p>टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक लगाए. दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने छह विकेट पर 493 रन बनाते हुए […]
<p>मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले जा रहे इंदौर टेस्ट पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. </p><p>टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक लगाए. दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने छह विकेट पर 493 रन बनाते हुए 343 रनों की बढ़त बना ली है.</p><p>मैच के पहले ही दिन मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर समेट दी थी.</p><p>इसके बाद भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुक़सान पर 86 रन बना लिए थे.</p><p>जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत को पहले सेशन में चेतेश्वर पुजारा के रूप में पहला झटका लगा लेकिन तब तक वह हाफ़ सेंचुरी पूरी कर चुके थे.</p><figure> <img alt="पुजारा" src="https://c.files.bbci.co.uk/16B00/production/_109682929_2f86753f-cf95-47e4-b6b4-a62e0eff776d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>72 गेंदों पर 54 रन बनाने वाले पुजारा का विकेट मिला अबू जायद को जिन्होंने बाद में कप्तान विराट कोहली को भी शून्य पर पवेलियन भेज दिया. पहले दिन जायद ने भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को भी 6 रन पर आउट कर दिया था.</p><p>पुजारा के बाद क्रीज़ पर आए अजिंक्य रहाणे ने मयंक के साथ टिककर खेलना शुरू किया. दूसरे सत्र में जहां मयंक का तीसरा टेस्ट शतक पूरा हुआ वहीं रहाणे ने भी हाफ़ सेंचुरी जमा ली. </p><p>बांग्लादेश ने 119 रनों पर भारत के तीन विकेट हासिल कर लिए थे मगर मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे दूसरे सत्र में भी संभलकर खेलते रहे. दोनों ने दूसरा सत्र ख़त्म होने तक भारत के स्कोर को तीन विकेट के नुक़सान पर 303 रनों तक पहुंचा दिया.</p><figure> <img alt="मयंक अग्रवाल" src="https://c.files.bbci.co.uk/11CE0/production/_109682927_e15a7ee1-0ba4-4a3a-9f6a-0063dd0e261e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>चायकाल के बाद तेज़ी</h1><p>तीसरे सेशन में भारतीय बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बनाना शुरू किया. इस सेशन में फेंके गए 30 ओवरों ने उन्होंने 190 रन जोड़े.</p><p>मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर की दूसरी डबल सेंचुरी जमाई और रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी भी की.</p><p><a href="https://twitter.com/BCCI/status/1195238666748055557">https://twitter.com/BCCI/status/1195238666748055557</a></p><p>इस बीच अबू जायद ने 86 (172) रन बनाकर खेल रहे रहाणे को आउट कर दिया. इस वक़्त तक भारत का स्कोर 309 रन हो चुका था.</p><p>इसके बाद मयंक अग्रवाल भी 243 के स्कोर आउट हो गए. उनका विकेट मेहिदी हसन को मिला. भारत का छठा विकेट रिद्धिमान साहा (12) के रूप में गिरा जिन्हें इबादत हुसैन ने पेवेलियन भेजा.</p><p>उधर रविंद्र जडेजा अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. दिन का खेत ख़त्म होने तक जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.</p><p>बांग्लादेश की ओर से अबू जायद ने अब तक सबसे ज़्यादा चार विकेट झटके हैं जबकि मेहिदी हसन और इबादत हुसैन को एक-एक सफलता मिली है. </p><h3>पहले दिन का खेल</h3><p>मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत इंदौर टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली थी.</p><p>टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज़ 59वें ओवर में 150 रनों पर ढेर हो गई.</p><p>जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 86 रन बना लिए. </p><p><a href="https://twitter.com/BCCI/status/1194942024849321984">https://twitter.com/BCCI/status/1194942024849321984</a></p><p>इससे पहले मोहम्मद शमी और दूसरे भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी.</p><p>शमी ने तीन, इशांत शर्मा, उमेश यादव और स्पिनर आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए.</p><p>बांग्लादेश की ओर से सबसे ज़्यादा 43 रन विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम ने बनाए. </p><p>उनके अलावा कप्तान मोमिनुल हक ने 37, लिटन दास ने 21 और मोहम्मद मिथुन ने 13 रनों का योगदान दिया. कोई और बांग्लादेशी बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया.</p><p>सबसे ज़्यादा चर्चा उस गेंद की हुई, जिस पर मोहम्मद शमी ने मुशफ़िकुर रहीम को बोल्ड किया. वो गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर पड़ी और तेज़ी से अंदर आई. रहीम ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक मिडल स्टंप उड़ चुका था. </p><p>इसके ठीक अगली गेंद पर उन्होंने नए गेंदबाज़ मेहदी हसन के पैरों को विकेटों के सामने फंसा लिया.</p><p><a href="https://twitter.com/bhogleharsha/status/1194899437048360960">https://twitter.com/bhogleharsha/status/1194899437048360960</a></p><p>जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया. रोहित शर्मा महज़ छह रन बनाकर अबू जायद की गेंद पर लिटन दास को कैच थमा बैठे.</p><p>लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाल लिया था.</p><p>भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच इंदौर में खेला जा रहा है. टी-20 मैचों में न खेलने वाले विराट कोहली टेस्ट मैचों के लिए टीम में वापस आ गए हैं मगर दूसरे दिन जब वह बल्लेबाज़ी करते उतरे तो शून्य पर आउट हो गए.</p><p>इससे पहले भारत मेहमान टीम को टी-20 सिरीज़ में 2-1 से मात दे चुका है. टी-20 सिरीज़ में विराट कोहली की नामौजूदगी में रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>