संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए मांगा आवेदन, 28 नवंबर है आखिरी तारीख

नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर लेक्चरर सहित अन्य पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. कुल 153 पदों पर नियुक्ति की जानी है. ये सभी पद विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 9:27 AM

नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर लेक्चरर सहित अन्य पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. कुल 153 पदों पर नियुक्ति की जानी है. ये सभी पद विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है.

पदों का विवरण

  • एग्जामिनर ऑफ ट्रे़ड मार्क्स एंड जियोग्राफिकल इंडिकेशन, पद : 65 (अनारक्षित : 28)
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियो डायग्नोसिस), पद : 14 (अनारक्षित : 08)
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (बायोकेमिस्ट्री), पद : 12 (अनारक्षित : 07)
  • सीनियर लेक्चरर (इम्युनो हेमेटोलॉजी), पद : 01

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. इसके लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से शॉर्टलिस्ट किए गये उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जायेगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 25 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के तौर पर करना होगा.

एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी सहित महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. पद और योग्यता सहित आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ को विजिट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version