नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जूनियर असिस्टेंट, हिन्दी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. कुल 357 पदों पर भर्तियां होनी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर 2019 है.
पद तथा शैक्षणिक योग्यता- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली ने ग्रुप ए, बी और सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. शैक्षिणिक योग्यता के आधार पर पदों का विवरण इस प्रकार है.
असिस्टेंट सेक्रेटरी (ग्रुप A)- इस पद पर कुल 14 लोगों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. आवेदकों की आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.
असिस्टेंट सेक्रेटरी आईटी (ग्रुप A)- इस पद पर कुल 07 लोगों की नियुक्ति की जायेगी. उम्मीदवार के पास बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.आईटी में एमएससी डिग्रीधारी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. या फिर उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमसीए किया हो.
साथ ही उम्मीदवार को संबंधित कार्यक्षेत्र में काम करने का न्यूनतम एक साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गयी है.
एनालिस्ट आईटी (ग्रुप A)- इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास बीई बीटेक की डिग्री होनी चाहिए या फिर आईटी में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए. एमसीए डिग्रीधारी उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. कुल 12 लोगों की नियुक्ति इस पद के लिए होनी है. उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गयी है.
जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (ग्रुप B)- इस पद पर कुल 08 लोगों की नियुक्ति की जानी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि उसने हिन्दी या इंग्लिश में स्नातक या मास्टर्स किया हो या फिर ट्रांसलेशन में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया हो. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम 01 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. आवेदकों की आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गयी है.
सीनियर असिस्टेंट (ग्रुप C)- इस पद पर कुल 60 लोगों की नियुक्ति की जानी है. आवेदक के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो जिसमें उम्मीदवार 40 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग करता हो. उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए.
स्टेनोग्राफर (ग्रुप C)- इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो. उम्मीदवार इंग्लिश में 50 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 60 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग करता हो. इसमें कुल 25 लोगों की भर्ती होनी है. आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है.
अकाउंटेंट (ग्रुप C)- इस पद पर कुल 06 लोगों की भर्ती होने वाली है. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का अकाउंट्स या कॉमर्स में स्नातक होना जरूरी है. उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गयी है.
जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप C)- इस पद पर कुल 204 लोगों की नियुक्ति की जायेगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो. आवेदक इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग कर लेता हो. आवेदक की आयु सीमा 27 साल निर्धारित की गयी है.
जूनियर अकाउंटेंट- कुल 19 पदों पर नियुक्ति की जानी है. उम्मीदवार ने अकाउंट्स या कॉमर्स विषय के साथ स्नातक किया हो साथ ही उसे संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम 01 साल का अनुभव हो. आवेदकों की आयु सीमा 27 साल निर्धारित की गयी है.
आवेदन शुल्क का भुगतान- आवेदन शुल्क का भुगतान अलग-अलग श्रेणियों में किया जाएगा. ग्रुप ए के लिए 1500 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं ग्रुप बी और सी के लिए 800 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एससी, दिव्यांग तथा सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा की तिथि से संबंधित अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी. उम्मीदवार पद, योग्यता तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल http://cbse.nic.in/ को विजिट कर सकते हैं..