12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : चैनपुर में भाजपा के प्रचार वाहन से 29 लाख 98 हजार रुपये जब्त

चैनपुर (पलामू ) : चैनपुर पुलिस ने बुधवार को चैनपुर थाना के पास से सघन वाहन जांच अभियान के दौरान भाजपा के प्रचार वाहन से 29 लाख 98 हजार रुपए बरामद किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच अभियान में बोलेरो गाड़ी (नंबर जेएच 03 आर 9842)को […]

चैनपुर (पलामू ) : चैनपुर पुलिस ने बुधवार को चैनपुर थाना के पास से सघन वाहन जांच अभियान के दौरान भाजपा के प्रचार वाहन से 29 लाख 98 हजार रुपए बरामद किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच अभियान में बोलेरो गाड़ी (नंबर जेएच 03 आर 9842)को रोका गया. गाड़ी से एक बैग बरामद हुआ, जिससे 29 लाख 98 हजार रुपये बरामद हुआ.

बोलेरो गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है. एसडीपीओ गुप्ता ने बताया कि यह गाड़ी मेदिनीनगर से गढ़वा जा रही थी. गाड़ी पर चालक समेत दो लोग सवार थे. जिनके नाम है सुकुल देव प्रजापति और केदारनाथ प्रजापति जो गढ़वा निवासी हैं, तीसरे व्यक्ति का नाम मुरारी यादव है जो रंका निवासी हैं. बोलेरो गाड़ी टंडवा, गढ़वा निवासी उपेंद्र प्रजापति की है.

एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पैसा किसका था और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है. मौके पर ऑब्जर्वर डॉक्टर कैलाश राव, एईओ राम जय सिन्हा, थाना प्रभारी सुनीत कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सोनी कुमारी, रविशंकर सुरबाला भृंगराज, जितेंद्र कुमार, प्रमोद लकड़ा एवं सुनीला शशि रंजन सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें