झारखंड चुनाव : झाविमो के पत्ते नहीं खोलने से असमंजस में दावेदार, धनबाद का हाल

धनबाद की चार सीटों के लिए अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं इन सीटों में झरिया, धनबाद, टुंडी और निरसा शामिल सुधीर सिन्हा धनबाद : झारखंड विकास मोर्चा ने धनबाद जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. इनमें धनबाद, झरिया, टुंडी और निरसा सीट शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 8:43 AM

धनबाद की चार सीटों के लिए अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं

इन सीटों में झरिया, धनबाद, टुंडी और निरसा शामिल
सुधीर सिन्हा
धनबाद : झारखंड विकास मोर्चा ने धनबाद जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. इनमें धनबाद, झरिया, टुंडी और निरसा सीट शामिल है. पार्टी ने सिंदरी से रमेश राही तथा बाघमारा से संतोष महतो को मैदान में उतारा है. जिन सीटों को लेकर अब तक सूची जारी नहीं की गयी है, वहां टिकट के दावेदारों की धड़कन बढ़ी हुई है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि अगले एक-दो दिनों में चारों सीटों के लिए नामों की सूची जारी कर दी जायेगी. सबसे अधिक सस्पेंस टुंडी सीट को लेकर है. यहां टिकट के कई दावेदार बताये जाते हैं. इनमें पूर्व मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ सबा अहमद तथा जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा भी प्रमुख हैं. निरसा विधानसभा सीट को लेकर भी अभी पार्टी में मंथन चल रहा है. यहां से बांपी चक्रवर्ती ने भी दावेदारी ठोक रखी है. कहा जा रहा है कि दूसरे दलों से बगावत करने वाले कई नेता भी झाविमो के टिकट की चाह में हैं. वे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के लगातार संपर्क में हैं.
कहीं बागी चेहरे को न मिल जाये मौका
झरिया विधानसभा सीट से पिछली बार योगेंद्र यादव उम्मीदवार थे. इस बार यहां नया चेहरा लाने की तैयारी है. वैसे योगेंद्र यादव ने एकबार फिर अपनी दावेदारी ठोक रखी है. पार्टी नेता सरोज सिंह भी रेस में हैं. कांग्रेस के एक बड़े नेता बगावत करने के मूड में हैं. वह भी बाबूलाल मरांडी के संपर्क में हैं. धनबाद सीट के लिए प्रदीप मोहन सहाय ने दावेदारी कर रखी है.

Next Article

Exit mobile version