कोलेबिरा विधानसभा: सजा के कारण एनोस को छोड़नी पड़ी सीट कोलेबिरा से बेटी को चुनाव मैदान में उतारा

सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से इस बार एनोस एक्का ने चुनाव मैदान में अपनी बेटी आइरिन एक्का को उतारा है. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व करने के बाद पिछले उपचुनाव में झारखंड पार्टी की करारी हार हुई थी. 14 साल बाद कांग्रेस पार्टी ने पुनः कोलेबिरा उपचुनाव के माध्यम से कोलेबिरा सीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 7:54 AM

सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से इस बार एनोस एक्का ने चुनाव मैदान में अपनी बेटी आइरिन एक्का को उतारा है. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व करने के बाद पिछले उपचुनाव में झारखंड पार्टी की करारी हार हुई थी. 14 साल बाद कांग्रेस पार्टी ने पुनः कोलेबिरा उपचुनाव के माध्यम से कोलेबिरा सीट पर कब्जा करने में सफलता हासिल की थी.

2018 दिसंबर माह में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विक्सल कोंगाड़ी को 40343 वोट हासिल कर विजयी हुए थे. वहीं भाजपा के बसंत सोरेन 30685 वोट लेकर दूसरे स्थान पर थे. जबकि पहली बार चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय सेंगल पार्टी के अनिल कंडुलना 23799 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर काबिज हो कर सबको चौंका दिया था. जबकि झारखंड पार्टी की मेनन एक्का की करारी हार हुई थी. पिछली बार एनोस एक्का हत्या के आरोप में जेल में थे. इस बार के चुनाव में वह जमानत पर जेल से बाहर आ गये है. किंतु सजा होने के कारण चुनाव लड़ने से वंचित होने पर उन्होंने बेटी आइरिन एक्का को चुनाव मैदान में उतारा है.

लोगों को पट्टा दिलाया : विक्सल
विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए आंदोलन किया. वन विभाग में बसे लोगों को पट्टा दिलाने का काम किया. अल्प समय में क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया.
कार्यकाल विफल : बसंत सोरेन
बसंत सोरेन ने कहा कि विधायक का कार्यकाल विफल रहा. क्षेत्र की समस्या आज भी लोगों की समस्या बनी हुई है. क्षेत्र में आज भी लोग रोड की समस्या व शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.
महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु हुई
देवनदी में पुल बना नवोदव विद्यालय की शुरुआत
महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी
अनुमंडल नहीं बना कोलेबिरा कोई उद्योग नहीं लगा

Next Article

Exit mobile version