रांची : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा के बेटे अमरनाथ मुंडा ने शनिवार को झामुमो का दामन थाम लिया. इन्हें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. श्री सोरेन ने कहा कि अमरनाथ मुंडा के पार्टी में आने से युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा. भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण युवाओं में झामुमो के प्रति विश्वास बढ़ा है. श्री मुंडा ने कहा कि शिबू सोरेन व झामुमो की नीति-सिद्धांत से प्रभावित हो कर उन्होंने यह निर्णय लिया. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कड़िया मुंडा का टिकट काट दिया.
इसके बावजूद श्री मुंडा पार्टी से जुड़े रहे. इस बार चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव में कड़िया मुंडा के पुत्र अमरनाथ को उम्मीदवार बनाया जाएगा. लेकिन पार्टी ने यहां से मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को उम्मीदवार बनाया है. अमरनाथ मुंडा के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.