भाजपा की झारखंड में हुई सर्वे की रिपोर्ट में किया गया दावा- पांच साल की 385 घोषणाओं में से 354 पर अमल

अंजनी कुमार सिंह नयी दिल्ली: झारखंड में पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगभग 385 घोषणाएं की और इसमें से 354 घोषणाओं पर अमल किया गया. इन घोषणाओं में से कुछ पूरे हो चुके है तथा कुछ पर काम चल रहा है. सर्वे के मुताबिक सरकार ने लगभग 92 फीसदी घोषणाओं को पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 8:39 AM

अंजनी कुमार सिंह

नयी दिल्ली: झारखंड में पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगभग 385 घोषणाएं की और इसमें से 354 घोषणाओं पर अमल किया गया. इन घोषणाओं में से कुछ पूरे हो चुके है तथा कुछ पर काम चल रहा है. सर्वे के मुताबिक सरकार ने लगभग 92 फीसदी घोषणाओं को पूरा करने में सफल रही है. झारखंड सरकार की प्रमुख योजनाओं में छोटे और मध्यम किसानों को राहत पहुंचाने वाली मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना और छोटे और कॉटेज उद्योग के लिए चलायी गयी जोहार योजना प्रमुख है.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा आलाकमान को सौंपी गयी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 15 लाख किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत राज्य के किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपये दिया जा रहा है. इस योजना के दायरे में 5 एकड़ जमीन वाले किसान शामिल है. अगर केंद्र और राज्य की योजना को मिला दें तो झारखंड के किसानों को न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये सालाना मिल रहा है. सरकार ने आर्गेनिक उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए जैविक झारखंड योजना का काफी सकारात्मक असर जमीन पर पड़ा है. अगर लोक सेवा की बात करें तो वर्ष 2015 में सिर्फ 54 सेवा ऑनलाइन उपलब्ध थी, जो अब बढ़कर 262 हो गयी है. राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए नयी औद्योगिक नीति को अमल में लाया गया और मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया गया. महिला सशक्तिकरण के लिए झारखंड ने 50 लाख की जमीन खरीदने वाली महिलाओं से सिर्फ एक रुपये शुल्क लेने का फैसला किया.

जतायी उम्मीद, दोबारा मिलेगा लोगों का आशीर्वाद
भाजपा को उम्मीद है कि राज्य सरकार की योजनाओं के कारण दोबारा पार्टी को लोगों का आशीर्वाद हासिल होगा. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि चुनाव से पहले पार्टी हर राज्य में कुछ संस्थानों के सहयोग से राज्य सरकार के कामकाज का सर्वे कराती है. झारखंड में किये गये सर्वे में सरकार के कामकाज को लोगों ने अच्छा बताया है.

Next Article

Exit mobile version