बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने विभिन्न श्रेणी के 121 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

पटना: राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने विभिन्न श्रेणी के कुल 121 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इनमें रीजनल प्रोग्राम मैनेजर, रीजनल नर्सिंग कंसल्टेंट, बायोमेडिकल इंजीनियर और नर्स समेत अन्य पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2019 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 8:30 AM

पटना: राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने विभिन्न श्रेणी के कुल 121 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इनमें रीजनल प्रोग्राम मैनेजर, रीजनल नर्सिंग कंसल्टेंट, बायोमेडिकल इंजीनियर और नर्स समेत अन्य पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2019 है. हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा.

रीजनल प्रोग्राम मैनेजर (आरपीएमयू)- इसमें कुल 03 लोगों की नियुक्ति होगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से पब्लिक हेल्थ/सोशल वर्क में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. पब्लिक हेल्थ/हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हेल्थ मैनेजमेंट/हेल्थ केयर मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. इन योग्यताओं के अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 43,000 रुपये वेतन मिलेगा.

रीजनल नर्सिंग कंसल्टेंट (आरपीएमयू)- इसमें 04 लोगों की नियुक्ति होगी जिसमें से 02 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्टेटिस्टिक्स/आईटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो या उसने एमसीए किया हो. कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई या बीटेक डिग्रीधारी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. या फिर बीसीए के साथ पब्लिक हेल्थ/ हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हेल्थ मैनेजमेंट/हेल्थ केयर मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. इस पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन मिलेगा.

बायो मेडिकल इंजीनियर (आरपीएमयू)- इस पद पर कुल 05 लोगों की नियुक्ति होने वाली है. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीई बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव होना चाहिए. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 35,000 रुपये वेतन मिलेगा.

कम्युनिटी नर्स-केस मैनेजर (एनएमएचपी)- इस पद पर कुल 23 लोगों की भर्ती होने वाली है जिसमें से 09 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम या नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. या फिर पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.

साइकाइट्रिक नर्स (एनएमएचपी)- इसमें 27 लोगों की भर्ती होने वाली है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि उसने साइकाइट्री नर्सिंग में एमएससी या पीजी डिप्लोमा किया हो. साथ ही उम्मीदवार को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 40,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.

केमिकल साइकोलॉजिस्ट (एनएमएचपी)- इस पद पर कुल 21 लोगों की भर्ती होने वाली है जिसमें से 08 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है. उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि उसके पास साइकोलॉजी क्लीनिकल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या पीजी डिप्लोमा प्राप्त हो. साथ ही उसे संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम चार साल का अनुभव हो. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 60,000 रुपये वेतन मिलेगा.

चयन प्रक्रिया- योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के जरिए किया जायेगा. मेधा सूची में दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक होने की स्थिति में अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.

आवेदन शुल्क- अनारक्षित और अन्य राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये. बिहार के एससी/एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये. अनारक्षित और अन्य राज्यों अथवा बिहार की सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये. दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को भी आवेदन के लिए 250 रुपये शुल्क चुकाना होगा.

Next Article

Exit mobile version