भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, अविवाहित पुरूष और महिला उम्मीदवार करें आवेदन
नयी दिल्ली: सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा भारतीय नौसेना में बतौर ऑफिसर करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. नौसेना ने इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) के माध्यम से विभिन्न ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. एग्जीक्यूटिव […]
नयी दिल्ली: सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा भारतीय नौसेना में बतौर ऑफिसर करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. नौसेना ने इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) के माध्यम से विभिन्न ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. एग्जीक्यूटिव ब्रांच, टेक्निकल ब्रांच, एजुकेशन ब्रांच के तहत जनवरी 2021 से शुुरू हो रहे इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर, 2019 से शुरू होगी.
कैडर/ ब्रांच के अनुसार पद- विभिन्न कैडर/ ब्रांच में कुल 144 पद हैं. टेक्निकल ब्रांच में एसएससी इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) के 26, इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस) के 27 एवं एजुकेशन ब्रांच में एसएससी एजुकेशन के 15 पद हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव ब्रांच में एसएससी जनरल सर्विस (जीएस/ एक्स)/ हाइड्रो कैडर के 30 पद (जीएस/ एक्स 27/ हाइड्रो 3),एसएससी एक्स (आईटी) के 10, एसएससी लॉजिस्टिक्स के 11, एसएससी पायलट के छह, एसएससी पायलट (एमआर) के तीन, एसएससी ऑब्जर्वर के छह, एसएससी एटीसी के चार, एसएससी नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट कैडर (एनएआईसी) के छह पदों पर नियुक्ति की जानी हैं.
टेक्निकल ब्रांच के पदों एवं एसएससी जनरल सर्विस / हाइड्रो कैडर, एसएससी एक्स (आईटी) के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी एवं अन्य सभी पदों के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी दोनों आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए योग्यता- उपरोक्त पद मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में बीई/ बीटेक/ एमबीए/ बीएससी/ बीकॉम/ बीएससी/ एमएससी की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए हैं. पद के अनुसार योग्यता एवं निर्धारित आयु सीमा का विवरण नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें- चयन के लिए सबसे पहले इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) में सफल होना जरूरी है. इसमें सफल अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू एवं मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा. मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थी भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला, केरल में जनवरी 2021 से शुरू होनेवाले बुनियादी प्रशिक्षण में शामिल होंगे. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
आईएनईटी पाठ्यक्रम – आईएनईटी का आयोजन फरवरी 2020 में किया जायेगा. यह ऑनलाइन परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. ये प्रश्न इंग्लिश, रीजनिंग एवं न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस, मैथमेटिकल एप्टीट्यूड एंड जनरल नॉलेज पर आधारित होंगे. प्रत्येक सेक्शन 100 अंक का होगा. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा.
एसएसबी इंटरव्यू- आईएनईटी में सफलता के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इसका आयोजन संभवत: अप्रैल 2020 में बेंगलुरु/ भोपाल/ विशाखपट्टनम/ कोलकाता में किया जायेगा. एसएसबी इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण में शामिल होना होगा.
ऐसे करें परीक्षा की तैयारी- लिखित परीक्षा की तैयारी नोटिफिकेशन में दिये गये पाठ्यक्रम के अनुसार करें. तैयारी के लिए एक अच्छे स्टडी प्लान का अनुसरण करना जरूरी है. पहले कठिन विषयों का अध्ययन करें फिर बाकी पाठ्यक्रम को समय दें. अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें. करेंट अफेयर्स पर गंभीरता से नजर रखें और नोट्स बनायें. सैंपल पेपर सॉल्व कर तैयारी का आकलन करें. परीक्षा के दो-तीन सप्ताह पहले पाठ्यक्रम रिवीजन करें.
कैसे करें आवेदन- भारतीय नौसेना की वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ से ऑनलाइन आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क- परीक्षा शुल्क के तौर पर 215 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2019 है.