13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में गूंज रहे चुनावी गीत:झंडा हम लहरायेंगे…हेमंत को जितायेंगे, हम जोड़ी बनायेंगे…भाजपा को जीतायेंगे

रांची : विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ चुका है. एक तरफ जहां दलों के स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के लिए पसीना बहा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने के लिए पैरोडी गीत तैयार कराये हैं. यह गीत प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों पर सुनने को मिल रहे हैं. प्रत्याशियों के लिए तैयार […]

रांची : विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ चुका है. एक तरफ जहां दलों के स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के लिए पसीना बहा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने के लिए पैरोडी गीत तैयार कराये हैं. यह गीत प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों पर सुनने को मिल रहे हैं. प्रत्याशियों के लिए तैयार किये गये गीत भोजपुरी, नागपुरी, देशभक्ति थीम पर आधारित हैं. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बोली जाने वाली भाषाओं को ध्यान में रख कर पैरोडी गीत बनाये गये हैं. ये गाने सोशल मीडिया पर भी खूब सुने जा रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी के लिए तैयार किये गये गीत के मुखड़े में नरेंद्र मोदी, रघुवर व प्रत्याशी के नाम का उल्लेख किया गया है. वहीं झामुमो के पैरोडी सांग में शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन की चर्चा है. झामुमो ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल के चर्चित गीत का पैरोडी बनाया है. इसके बोल हैं तीर-धनुष का झंडा हम अब गलियों में लहरायेंगे…हेमंत को जितायेंगे, अबकी सीएम बनायेंगे, ठीक है. भाजपा प्रत्याशियों के तैयार किये गये गीत के बोल हैं सुन हो बहिनी, सुन हो भईया… हम जोड़ी बनायेंगे. कमल का बटन दबायेंगे, भाजपा को जीतायेंगे. वहीं वोटर्स को जागरूक करने के लिए नागपुरी में चला भईया, चला बहिन वोट देबे जाबै, सुना भईया, सुना बहिन वोट कर दिन आलय जैसे गीत कंपोज किये गये हैं.

ग्रामीणों को कर रहे हैं जागरूक
एसबी म्यूजिक के डायरेक्टर सज्जाद बनवारी कहते हैं : चुनाव प्रचार के लिए लगभग हर पार्टी के लिए नागपुरी में गीत बनाये जा रहे हैं. नागपुरी के अलावा खोरठा में भी गीत बना रहा हूं. साथ ही ग्रामीणों को अपनी टीम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक कर रहा हूं. जहां भी शूटिंग के लिए जाते हैं, वहां चुनाव की चर्चा होती है. उस चर्चा में गांव के लोगों से मतदान करने की अपील करते हैं.

इस चुनाव में मेरा गाना है खास

झारखंड की प्रसिद्ध गायिका मिताली घोष कहती हैं : स्टूडियो में चुनाव प्रचार के लिए कई गीत रिकॉर्ड किये गये हैं. आम जनता को जागरूक करने के लिए जागो भाईयों जागो बहनों, वोट दो… गीत का इस्तेमाल किया जा रहा है. अपने गीत से अपील की है कि आप किसी के बहकावे में नहीं आयें. वैसे तो अब तक मेरी सामने कई चुनाव आये, लेकिन इस चुनाव के लिए यह गाना मेरे लिए बहुत खास है. मैंने इसे हिंदी, बांग्ला, नागपुरी, संताली और भोजपुरी भाषा में गाया है.

नुक्कड़ नाटक से वोटर को करेंगे जागरूक
झॉलीवुड के एक्टर राज सिन्हा बताते हैं : एक्ट्रेस रिया दास और टीम नागपुरी गानों से आम लोगों को जागरूक कर रही है. हमारी तैयारी रोड शो की है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकार मतदाताओं को जागरूक करेंगे. इसके लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस भी चल रही है. रांची के साथ-साथ सुदूरवर्ती गावों और जिलों में भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. रिया राज ग्रुप में एक्टर अरुण, पुष्पा, निक्की और निम्मी आदि शामिल हैं.

नागपुरी गीतों से कर रहे हैं मतदाताओं को अपील
विधानसभा चुनाव को लेकर झॉलीवुड के कलाकारों में भी गजब का उत्साह दिख रहा है़ कलाकार अपने गीतों से आम जनता को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. नागपुरी भाषा में गीत गाकर राजधानीवासियों को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. रांची के लगभग सभी स्टूडियो में इस तरह के गीतों की रिकॉर्डिंग हो रही है. बेशक कई स्टूडियो में विभिन्न पार्टियां अपने चुनाव प्रचार के लिए गीत कंपोज करवा रही हैं. इसी बीच नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी गीत तैयार कर रहे हैं. म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं. नुक्कड़ नाटक, रोड शो की भी तैयारी हो रही है.

अच्छा नेता चुनने की अपील कर रहे हैं

झॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर जयकांत इंदवार कहते हैं : इस बार विधानसभा चुनाव में नागपुरी गानों की ज्यादा डिमांड है. नागपुरी के बाद खोरठा और कुड़ुख भी चल रहे हैं. यूं तो कलाकारों ने लगभग हर पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए नागपुरी गीत तैयार किया है, लेकिन हमलोग आम नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पहल कर रहे हैं. इसके लिए गीत लिखे जा रहे हैं. कंपोज किये जा रहे हैं. उसकी रिकॉर्डिंग भी चल रही है. इधर, नागपुरी फेम कलाकार विवेक नायक कहते हैं : इन दिनों राजधानी के लगभग हर स्टूडियो में चुनाव प्रचार के गीतों की रिकॉर्डिंग हो रही है. इसमें कलाकार अपना योगदान दे रहे हैं. हमलोग आम जनता काे जागरूक करने के लिए भी गीत बना रहे हैं और गा रहे हैं. गानों के माध्यम से जनता को वोट देने और अच्छा नेता चुनने की अपील कर रहे हैं. लोगों को जागरूक करना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें