<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका को 45 करोड़ डॉलर देने की पेशकश की है. इसमें से 40 करोड़ डॉलर आधारभूत परियोजनाओं और 5 करोड़ डॉलर आंतकी हमलों से सुरक्षा के उपायों के लिए दिए जाएंगे. </p><p>श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाभया राजपक्षा भारत यात्रा पर हैं. दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद राजपक्षा ने श्रीलंका के कब्ज़े में मौजूद भारतीय मछुआरों की नाव छोड़ने की घोषणा की. </p><p>साथ ही दोनों देशों ने आर्थिक और सुरक्षा संबंधी मसलों पर भी मिलकर काम करने पर सहमति जताई. </p><p>पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों में विकास और शांति आपस में जुड़े हुए हैं. उन्होंने राजपक्षा को भरोसा दिलाया कि भारत श्रीलंका के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50587160?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">श्रीलंका से रिश्ते सँवारने को लेकर भारत जल्दी में क्यों</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50563113?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">श्रीलंका: गोटाभाया के भारत दौरे के मायने क्या हैं </a></li> </ul><figure> <img alt="प्रतीकात्मक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/F5FF/production/_109957926_f63dfd89-026c-41e0-8aa1-e7d9489613b6.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>रेप मामले में विरोध प्रदर्शन </h1><p>तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद महिला को न्याय दिलाने के लिए हैदराबाद में लोग सड़कों पर उतर आए. </p><p>विरोध प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद-बैंगलुरु हाईवे जाम कर दिया. इन प्रदर्शनों में स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल थे. </p><p>शनिवार को हैदराबाद में एक महिला का जला हुआ शव मिला था जिनकी रेप के बाद हत्या कर दी गई और फिर शव को जला दिया गया. महिला पेशे से पशु चिकित्सक थीं. </p><p>पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. </p><p>लोगों ने शादनगर पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर विरोध पदर्शन किया और अभियुक्तों को फांसी की सजा देने की मांग की. </p><p>शनिवार को पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची. साथ ही तेलंगाना की राज्यपाल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50596852?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">हैदराबाद डॉक्टर मर्डर केस: रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना- चार गिरफ़्तार </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50612418?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे सरकार ने जीता बहुमत परीक्षण</a></li> </ul><figure> <img alt="एम्स" src="https://c.files.bbci.co.uk/1441F/production/_109957928_aaf24ab4-630b-4f65-be6c-ed97267e8fbe.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>एम्स में 12 करोड़ की धोखाधड़ी </h1><p>राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बैंक फ्रॉड का मामला सामने आया है. </p><p>साइबर अपराधियों ने अस्पताल के दो अलग-अलग बैंक खातों से क़रीब 12 करोड़ रूपये निकाल लिए हैं. ये खाते स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में थे. अनुमान है कि इस धोखाधड़ी के लिए क्लोन चेक का इस्तेमाल किया गया है. </p><p>धोखाधड़ी सामने आने के बाद भी, पिछले एक हफ़्ते में देहरादून और मुंबई में स्थित एसबीआई की गैर-घरेलू शाखाओं से क्लोन चेक के ज़रिए 29 करोड़ रूपये से ज़यादा निकालने की कोशिश की गई है. हालांकि, अपराधी उसमें सफ़ल नहीं हो पाए. </p><p>एम्स प्रशासन ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से मामले की जांच की मांग की है. </p><figure> <img alt="उद्धव ठाकरे" src="https://c.files.bbci.co.uk/0F87/production/_109957930_c2428132-0c24-495c-8294-6d0bab48897f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव </h1><p>शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बहुमत परीक्षण में जीत हासिल करने के बाद रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. </p><p>महा विकास अघाड़ी की तरफ़ से कांग्रेस के नाना पटोले और बीजेपी की तरफ़ से किशन कठोरे को विधानसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है. </p><p>नाना पटोले बीजेपी के पूर्व सांसद हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. </p><p>वहीं, विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए भी खुले मतदान की बात की जा रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी खुले मतदान से होगा. </p><p>इससे पहले बहुमत परीक्षण में सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने वोट दिया था. इस दौरान विपक्ष में कोई भी वोट नहीं पड़ा क्योंकि बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया था. </p><figure> <img alt="ईसा मसीह से संबंधित एक पवित्र लकड़ी" src="https://c.files.bbci.co.uk/618F/production/_109957942_84dc7f49-1d7f-47a2-a210-8e4518eaf1ca.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p><strong>ईसा मसीह से संबंधित एक पवित्र लकड़ी</strong><strong> </strong><strong>मिली </strong></p><p>ईसाइयों के ईश्वर ईसा मसीह से संबंधित एक पवित्र लकड़ी क़रीब एक हज़ार साल बाद रोम से बेथलहम वापस लाई गई है. </p><p>इस लकड़ी के टुकड़े के संबंध में मशहूर है कि यह ईसा मसीह के चरवाहों के समूह का है. इस लकड़ी के टुकड़े को सेंट कैथरीन चर्च में रखा गया है जोकि चर्च ऑफ़ नेटिविटी के पास है. </p><p>ऐसी मान्यता है कि इसी चर्च में ईसा मसीह का जन्म हुआ था. पोप फ्रांसिस के आदेश के बाद अंगूठे के आकार जितने बड़े इस लकड़ी के टुकड़े को बेथलहम लाया गया है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
भारत ने श्रीलंका को दिए 45 करोड़ डॉलर मगर क्यों: पांच बड़ी ख़बरें
<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका को 45 करोड़ डॉलर देने की पेशकश की है. इसमें से 40 करोड़ डॉलर आधारभूत परियोजनाओं और 5 करोड़ डॉलर आंतकी हमलों से सुरक्षा के उपायों के लिए दिए जाएंगे. </p><p>श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाभया राजपक्षा भारत यात्रा पर हैं. दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement