रोजर फ़ेडरर जीते जी कहां सिक्कों पर छप गए
<p>स्विट्ज़रलैंड सरकार ने अपने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर के सम्मान में सिक्का जारी करने का फ़ैसला लिया है. </p><p>इसके चलते रोजर फ़ेडरर देश के ऐसी पहली जीवित शख़्सियत बन गए हैं जिन्हें सिक्कों पर जगह मिली है. </p><p>स्विस टकसाल स्विसमिंट आने वाले जनवरी महीने में 20 स्विस फ्रैंक के मूल्य वाले सिल्वर के सिक्के […]
<p>स्विट्ज़रलैंड सरकार ने अपने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर के सम्मान में सिक्का जारी करने का फ़ैसला लिया है. </p><p>इसके चलते रोजर फ़ेडरर देश के ऐसी पहली जीवित शख़्सियत बन गए हैं जिन्हें सिक्कों पर जगह मिली है. </p><p>स्विस टकसाल स्विसमिंट आने वाले जनवरी महीने में 20 स्विस फ्रैंक के मूल्य वाले सिल्वर के सिक्के जारी करेगी जिसमें फ़ेडरर टेनिस का रैकेट थामे नज़र आएंगे. </p><p>उल्लेखनीय है कि रोजर फ़ेडरर अब तक 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुके हैं. ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने की सूची मे फ़ेडरर अभी शीर्ष पर हैं. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50464254?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">डेविस कप टेनिस के फ़ॉर्मेट में हुए बड़े बदलाव</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50286974?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारतीय महिला हॉकी टीम में कैसे आया इतना बदलाव?</a></li> </ul><p>इसके बाद मई महीने में फ़ेडरर के सम्मान में 50 स्विस फ्रैंक का गोल्ड का सिक्का भी जारी करने की योजना है.</p><p>मौजूदा समय में विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी 38 साल के फ़ेडरर ने इस सम्मान के बाद कहा, "स्विट्जरलैंड और स्विसमिंट का इस अविश्वसनीय मान-सम्मान के लिए धन्यवाद."</p><p>सरकार ने कहा है कि फ़ेडरर के यह सिक्के सिर्फ़ 95,000 ही बनेंगे जिनकी कीमत 30 स्विस फ्रैंक होगी. इस सिक्के में फ़ेडरर बैंकहैंड करते दिखेंगे जबकि 50 स्विस फ्रैंक वाले सिक्कों का डिज़ायन अलग होगा.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>