अमेरिका के नौसेना अड्डे पर हमला, तीन लोगों की मौत,जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी ढेर

मियामीः अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में शुक्रवार को एक हमलावर ने नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया. एसकैम्बिया काउंटी के अधिकारी डेविड मोर्गन ने कहा कि इस दौरान दो अधिकारियों समेत 11 लोगों को गोली लगी. इनमें से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 8:44 AM
मियामीः अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में शुक्रवार को एक हमलावर ने नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया. एसकैम्बिया काउंटी के अधिकारी डेविड मोर्गन ने कहा कि इस दौरान दो अधिकारियों समेत 11 लोगों को गोली लगी. इनमें से एक अधिकारी ने हमलावर को मार गिराया.
नौसैन्य अड्डे के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन टिमोथी किनसेला जूनियर ने कहा कि अगले आदेश तक अड्डे को बंद कर दिया गया है और उसके भीतर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. नौसेना अड्डे में 16 हजार से अधिक सैन्यकर्मी और 7,400 आम नागरिक काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version