<figure> <img alt="विराट कोहली" src="https://c.files.bbci.co.uk/E347/production/_110038185_057269348-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो भारत के लिए हर मैच में रन बनाना चाहते हैं. </p><p>वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में नाबाद 94 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने वाले कोहली ने कहा कि वो फ़ैन्स को एंटरटेन करने के बजाए लक्ष्य पर ध्यान रखते हैं. </p><p>भारत ने इस मैच में वेस्ट इंडीज को छह विकेट से मात दी. वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य रखा था. कोहली की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने आठ गेंद बाकी रहते हुए चार विकेट पर 209 रन बना लिए. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. </p><p>मैन ऑफ द मैच चुने गए कोहली ने कहा,"मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं जो स्टेडियम में आकर हवा में खेलते हुए लोगों को एंटरटेन करना चाहता है. मैं लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं और इस दौरान अगर मुझे छक्के मारने का मौका मिलता है तो मैं ऐसा करूंगा. इस टीम में मेरी भूमिका लंबी पारी खेलने की है. "</p><p>ये पूछे जाने पर कि क्या ट्वेंटी-20 फॉर्मेट के लिए वो अपने खेल में कोई बदलाव करते हैं, कोहली ने कहा, "मैं अपने खेल में ज़्यादा बदलाव नहीं करना चाहता हूं. मैं तीनों फॉर्मेट (ट्वेंटी-20, वनडे और टेस्ट) में खेलता हूं और मैं तीनों फॉर्मेट में योगदान देना चाहता हूं. मैं हर मैच में रन बनाना चाहता हूं. "</p><figure> <img alt="विराट कोहली" src="https://c.files.bbci.co.uk/17F87/production/_110038189_057465123-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><h3>कोहली का कमाल</h3><p>कोहली ने अपनी पारी में 50 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने छह चौके और छह छक्के जमाए. उनका स्ट्राइक रेट रहा 188. </p><p>भारत के लिए केएल राहुल ने 62 और ऋषभ पंत ने 18 रन बनाए. </p><figure> <img alt="युजवेंद्र चहल" src="https://c.files.bbci.co.uk/4AEF/production/_110038191_bd26ffb6-45cc-4152-8710-025f3aefe087.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>वेस्ट इंडीज़ की पारी</h3><p>भारत ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. वेस्ट इंडीज़ के लिए शिमरॉन हेटमायर ने 56, एविन लुइस ने 40 और कप्तान केरोन पोलार्ड ने 37 रन बनाए. वेस्ट इंडीज़ की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 207 रन बनाने में कामयाब रही. </p><p>भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 36 रन देकर दो विकेट लिए. रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50664243?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">विराट कोहली बने टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज़</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50671989?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ICC पुरुष वनडे मैच में पहली बार महिला रेफ़री</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
#INDvsWI हैदराबाद ट्वेंटी-20 : कोहली की विराट पारी, भारत की धमाकेदार जीत
<figure> <img alt="विराट कोहली" src="https://c.files.bbci.co.uk/E347/production/_110038185_057269348-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो भारत के लिए हर मैच में रन बनाना चाहते हैं. </p><p>वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में नाबाद 94 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने वाले कोहली ने कहा कि वो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement