वॉशिंगटन : अमेरिका के न्यू जर्सी में बुधवार को हुए एक शूटआउट में 6 लोगों की जान चली गयी. मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. जानकारी के अनुसार शूट आउट की यह घटना शहर के बेव्यू इलाके के पास हुई. हमला इस इलाके में बने एक स्टोर के बाहर किया गया.
New Jersey shooting: 6 killed, including police officer
Read @ANI Story | https://t.co/8D3q174m8c pic.twitter.com/Eitj7G86f7
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शूटआउट की घटना में एक पुलिसकर्मी और तीन राहगीरों की जान चली गयी जबकि दो संदिग्ध हमलावर मारे गये.
पुलिस ने हमलावरों की पहचान को लेकर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा