18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन में आज चुनाव, छाया रहा हिंदी, हिंदू व हिंदुस्तान, जॉनसन ने मांगा अनुच्छेद 370 के नाम पर वोट

मतदान : बेरोजगारी, गरीबी और ब्रेग्जिट पर कश्मीर हुआ भारी ब्रिटेन में गुरुवार को आम चुनाव है. चुनाव में बेरोजगारी, गरीबी, ब्रेग्जिट और टैक्स आदि बड़े मुद्दे हैं, लेकिन इन सब पर हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान का मुद्दा छाया हुआ है. इस बार के चुनाव में वहां की दोनों पार्टियां भारतीय मूल के लोगों का […]

मतदान : बेरोजगारी, गरीबी और ब्रेग्जिट पर कश्मीर हुआ भारी
ब्रिटेन में गुरुवार को आम चुनाव है. चुनाव में बेरोजगारी, गरीबी, ब्रेग्जिट और टैक्स आदि बड़े मुद्दे हैं, लेकिन इन सब पर हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान का मुद्दा छाया हुआ है. इस बार के चुनाव में वहां की दोनों पार्टियां भारतीय मूल के लोगों का लुभाने में जुटी रही. चुनाव प्रचार के दौरान जलियांवाला बाग कांड से लेकर अनुच्छेद 370 का मुद्दा छाया रहा.
बोरिस जॉनसन को लेकर एक हिंदी गाना भी वायरल हुआ जिसे कंजर्वेटिव पार्टी में भारतीय मूल के उम्मीदवार शैलेश वारा ने जारी किया था. गाने में बोरिस जॉनसन को जिताने की अपील की गयी है. साथ ही इसमें लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन के विरोध में भी बातें की गयी हैं.
गाने के बोल हैं- जागो, जागो, जागो… चुनाव फिर से आया है. बोरिस को……..हमें जिताना है… इस देश को हमें दिखाना है… कुछ करके हमें दिखाना है. गाने के वीडियो में बोरिस जॉनसन के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी देखे गये. इस गाने के जरिये मोदी के प्रशंसक और भारतीय मूल के लोगों को लुभाने की कोशिश की जा रही है.
वजह साफ है कि इस बार के चुनाव में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुनने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पहले खासतौर पर दक्षिण एशियाई मूल के लोगों को लेबर पार्टी का समर्थक माना जाता था. लेकिन इस बार स्थितियां बदल गयी हैं. भारतीय मूल के लोग जहां कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी मूल के लोग लेबर पार्टी के पक्ष में दिखायी दे रहे हैं.
हिंदी गाने से हुआ जॉनसन का चुनावी प्रचार, वीडियो में पीएम मोदी भी
लेबर पार्टी का वादा : सत्ता में आने जलियांवाला बाग कांड के लिए ब्रिटेन सरकार भारतीयों से मांगेगी माफी, ब्रिटेन के स्कूलों में ब्रिटिश राज में हुए अत्याचारों की पढ़ाई को भी किया जायेगा शामिल
कंजर्वेटिव पार्टी : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर सकारात्मक रूख से भारतीय मूल के लोगों का झुकाव उसकी ओर बढ़ा, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों का झुकाव लेबर पार्टी की तरफ
भारतीय मूल के लोगों की चुनाव में हिस्सेदारी
06 करोड़ है ब्रिटेन की आबादी 2011 की जनगणना के मुताबिक
15 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं ब्रिटेन में
48 सीटों पर असर डालते हैं भारत, पाक और बांग्लादेशी लोग
भारतीयों को लुभाने की पहल
पिछले हफ्ते बोरिस जॉनसन लंदन के स्वामी नारायण मंदिर गये, उनकी पार्टनर ने भारतीयों को प्रभावित करने के लिए पहनी थी साड़ी
पीएम मोदी की तारीफ की, बोले- प्रधानमंत्री मोदी एक नये भारत का निर्माण कर रहे हैं, यूके में किसी भी तरह के नस्लवाद और एंटी इंडिया सेंटीमेंट को जगह नहीं
जॉनसन ने भारतीय मूल के तीन लोगों- प्रीति पटेल, आलोक शर्मा और ऋषि सुनक को अपने मंत्रिमंडल में दी थी जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें