धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलती है. भाजपा ने गरीब के हित में, सामान्य वर्ग के गरीब को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया. ये हमारी राष्ट्रनीति है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि हम अयोध्या विवाद का शांतिपूर्वक समाधान करवा देंगे. आज आप देख सकते हैं कि अयोध्या में राममंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से ही यहां का जनजातीय और पिछड़ा समाज अलग राज्य की मांग कर रहा था. लेकिन कांग्रेस ने अपने राजनीतिक हितों को ऊपर रखा, आपकी बात नहीं सुनी और पांच दशक तक आपके लिए अलग झारखंड नहीं बनाया. कुछ लोग तो कहते थे कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा, आज वही लोग आपसे वोट लेने निकले हैं, आप उन्हें माफ़ कर सकते हैं क्या ?
जब भाजपा को पहली बार दिल्ली में आपने अवसर दिया, तो अलग झारखंड का वादा भी अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पूरा कर दिया.पीएम मोदी ने कहा सिटिजनशिप बिल पर कांग्रेस और उसके साथी पूर्वोत्तर में भी आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग आ जायेंगे. जबकि ये कानून पहले से ही भारत आ चुके शरणार्थियों की नागरिकता के लिए है.