ब्रिटेन में ब्रेग्जिट के बीच हुआ मतदान, नतीजा आज
लंदन : ब्रिटेन में ब्रेग्जिट के गतिरोध को दूर करने के लिए गुरुवार को आम चुनाव हुआ. यूरोपियन संघ से अलग होने के मुद्दे पर 2016 में हुए जनमत संग्रह के बाद से देश की राजनीति शिथिल पड़ गयी है. पांच साल से कम समय में तीसरी बार आम चुनाव हुए. ब्रिटेन की संसद के […]
लंदन : ब्रिटेन में ब्रेग्जिट के गतिरोध को दूर करने के लिए गुरुवार को आम चुनाव हुआ. यूरोपियन संघ से अलग होने के मुद्दे पर 2016 में हुए जनमत संग्रह के बाद से देश की राजनीति शिथिल पड़ गयी है. पांच साल से कम समय में तीसरी बार आम चुनाव हुए.
ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में 650 सीटों के लिए 3,322 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं. इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और नॉर्दर्न आयरलैंड के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे मतदान खत्म होने पर मतगणना शुरू हुई. अधिकतर नतीजे शुक्रवार सुबह तक आयेंगे.