<figure> <img alt="रवीश कुमार" src="https://c.files.bbci.co.uk/FF5C/production/_110127356_909e4ec8-7796-42ad-98c4-4ed29697a5ce.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार</figcaption> </figure><p>विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि नए भारतीय पासपोर्टों पर कमल छापने का फ़ैसला सुरक्षा वजहों से लिया गया है. </p><p>उन्होंने कहा कि कमल भारत का राष्ट्रीय पुष्प है और इसीलिए विदेश मंत्रालय ने फ़र्जी पासपोर्टों से निबटने के लिए इसे छापना शुरू किया है.</p><p>रवीश कुमार का यह स्पष्टीकरण बुधवार को लोकसभा में विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों द्वारा इस बारे में सवाल पूछने के बाद आया है.</p><p>रवीश कुमार ने कहा कि नए भारतीय पासपोर्ट पर कलम का फूल छापने का निर्णय तय दिशानिर्देशों के मुताबिक़ ही लिया गया है.</p><p>उन्होंने कहा, "अभी हम पासपोर्ट पर कमल का फूल छाप रहे हैं. हो सकता है कल को कुछ और छापें. ये भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों में से ही कोई एक होगा जैसे कि राष्ट्रीय पुष्प या राष्ट्रीय पशु."</p><p>कांग्रेस नेता एमके राघवन ने बुधवार को लोकसभा में शून्य काल में भारतीय पासपोर्ट पर कमल छापे जाने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि चूंकि यह बीजेपी का चुनाव चिह्न भी है, इसलिए ये ‘भगवाकरण’ की ओर एक और कदम है. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50343487?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या है OCI कार्ड, किसे मिलता है और क्यों?</a></p><figure> <img alt="खाद्य महंगाई दर" src="https://c.files.bbci.co.uk/1748C/production/_110127359_400da511-fb67-4c25-b0c4-9646ff9128b4.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>खाद्य महंगाई दर छह साल में पहली बार इतनी बढ़ी</h3><p>पिछले छह वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब नवंबर महीने में खाने-पीने की चीज़ों में महंगाई दर दो अंकों में पहुंच गई है. </p><p>केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसो) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2013 के बाद से पहली बार पिछले महीने नवंबर में खाद्य महंगाई दर 10.1 फ़ीसदी हो गया. </p><p>इसके अलावा नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.54 फ़ीसदी पर पहुंच गई और औद्योगिक उत्पादन दर घटकर 3.8 फ़ीसदी पर आ गया. खाद्य मंहगाई दर पर नज़र डालें तो अगस्त के बाद से इसमें तेज़ी से बढ़त देखी गई है. </p><p>अगस्त महीने में यह 2.99 फ़ीसदी था जो सितंबर में बढ़कर 5.11 फ़ीसदी, अक्टूबर में 7.89 फ़ीसदी और नवंबर 10.1 फ़ीसदी तक पहुंच गया. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50677667?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत की अर्थव्यवस्था इस हाल में क्यों है</a></p><figure> <img alt="निर्भया गैंगरेप" src="https://c.files.bbci.co.uk/3FF4/production/_110127361_3533857e-7890-4fbb-afb6-c1a0786059be.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h3>निर्भया मामला: 17 दिसंबर को दोषी की याचिका पर सुनवाई</h3><p>दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप मामले में मौत की सज़ा पाने वाले चार दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा.</p><p>अक्षय कुमार ने वर्ष 2017 में सुनाए गए मृत्युदंड के फैसले पर अदालत से पुनर्विचार करने की मांग की है. तीन जजों की पीठ इस पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी. </p><p>इससे पहले पिछले साल इस मामले के तीन अन्य दोषी, मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ख़ारिज कर चुका है. कोर्ट ने कहा था कि इन दोषियों के मृत्युदंड पर पुनर्विचार करने का कोई आधार नहीं है.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46377573?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बलात्कार की वो संस्कृति, जिसे आप सींच रहे हैं </a></p><figure> <img alt="नागरिकता संशोधन विधेयक" src="https://c.files.bbci.co.uk/B524/production/_110127364_bc63feb9-77e8-4544-81af-308ecaed8624.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><h3>नागरिकता संशोधन विधेयक पर राष्ट्रपति की मुहर</h3><p>भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति ने इस पर गुरुवार देर रात हस्ताक्षर किए और इसी के साथ यह विधेयक अब क़ानून का रूप ले चुका है. </p><p>नागरिकता संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में पहले ही पारित हो चुका है.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1205192253448155136">https://twitter.com/ANI/status/1205192253448155136</a></p><p>इस क़ानून के मुताबिक़ 31 दिसंबर, 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लाशदेश और अफ़गानिस्तान से भारत आए हिंदू, बौद्ध,जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता दे दी जाएगी. </p><p>देश के अलग-अलग हिस्सों में, ख़ासकर पूर्वोत्तर भारत में इस क़ानून का ज़ोरशोर से विरोध हो रहा है. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50751071?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">CAB: ‘पूर्वोत्तर के लोग ग़ुलाम नहीं'</a></p><figure> <img alt="ज्वालामुखी" src="https://c.files.bbci.co.uk/EC38/production/_110127406_a5c2af4e-4c06-4fe1-a0ce-de14506e6110.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>न्यूज़ीलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट, पर्यटकों के शव बरामद</h3><p>न्यूज़ीलैंड में सेना ने व्हाइट आइलैंड नाम के ज्वालामुखी के पास से छह लोगों के शव बरामद किए हैं.</p><p>सोमवार को अलग-अलग देशों के लगभग 50 पर्यटक इस ज्वालामुखी को देखने गए थे, जब ये अचानक फट पड़ा. इसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.</p><p>20 अन्य लोग अभी भी गंभीर रूप से जले हुए हैं, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है.</p><p>शवों को बरामद करना एक जोख़िम वाला काम था क्योंकि ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट की आशंका थी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>
BREAKING NEWS
पासपोर्ट पर कमल क्यों, विदेश मंत्रालय ने दी सफ़ाई- पांच बड़ी ख़बरें
<figure> <img alt="रवीश कुमार" src="https://c.files.bbci.co.uk/FF5C/production/_110127356_909e4ec8-7796-42ad-98c4-4ed29697a5ce.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार</figcaption> </figure><p>विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि नए भारतीय पासपोर्टों पर कमल छापने का फ़ैसला सुरक्षा वजहों से लिया गया है. </p><p>उन्होंने कहा कि कमल भारत का राष्ट्रीय पुष्प है और इसीलिए विदेश मंत्रालय ने फ़र्जी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement