profilePicture

CAA पर ममता बनर्जी की मोदी सरकार को सीधी चेतावनी, आज की पाँच बड़ी ख़बरें

<figure> <img alt="ममता बनर्जी" src="https://c.files.bbci.co.uk/10BC5/production/_110194586_gettyimages-1186747504.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नागरिकता संशोधन क़ानून यानी CAA और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स यानी एनआरसी पर खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र चाहे तो उनकी सरकार को बर्खास्त कर सकता है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 3:15 PM
an image

<figure> <img alt="ममता बनर्जी" src="https://c.files.bbci.co.uk/10BC5/production/_110194586_gettyimages-1186747504.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नागरिकता संशोधन क़ानून यानी CAA और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स यानी एनआरसी पर खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र चाहे तो उनकी सरकार को बर्खास्त कर सकता है, लेकिन वो नागरिकता संशोधन क़ानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी.</p><p>ममता ने सोमवार को एक रैली में कहा, &quot;यदि वह इसे लागू करेंगे तो यह मेरी लाश पर होगा.&quot; </p><p>इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा कि यह राज्यपाल का दायित्व है कि वह राज्य में शांति बनाए रखने में राज्य सरकार का सहयोग करें, न कि उकसावे के जरिए स्थिति को भड़काएं. राज्यपाल ने यह कहते हुए इसका जवाब दिया कि वह बनर्जी द्वारा अपनाए गए ”अनुचित दृष्टिकोण” से बहुत पीड़ित हैं. उन्होंने लोगों के हित में मिलकर काम करने का आग्रह किया.</p><p>राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा था कि मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य मंत्रियो ने नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ रैली बुलाई है, वह असंवैधानिक है और संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति क़ानून का विरोध नहीं कर सकता.</p><p>उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी से उनकी मंगलवार को मुलाक़ात होगी और उम्मीद है कि उसमें सभी अहम मसलों पर बातचीत होगी.</p><h3>हिंसक प्रदर्शनों पर सुनवाई</h3><figure> <img alt="सुप्रीम कोर्ट" src="https://c.files.bbci.co.uk/34ED/production/_110194531_6ebbf937-1bc2-4de7-923f-9d7b9fbdde92.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>सुप्रीम कोर्ट नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा पर मंगलवार को सुनवाई कर सकता है. </p><p>वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो सुनवाई के लिए तैयार है, लेकिन पहले हिंसा रुकनी चाहिए. कोर्ट ने ये भी कहा कि वो शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ नहीं है, लेकिन क़ानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जा सकती. मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है. </p><h3>सेंगर की सज़ा पर बहस आज</h3><p>उन्नाव रेप मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सज़ा पर कोर्ट में आज बहस होगी. सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को सेंगर को दोषी करार दिया था. </p><p>सेंगर पर अपहरण और हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. केस की सुनवाई खत्म होने के बाद जिला जज धर्मेश शर्मा ने कहा था कि वह 16 दिसंबर को अपना फ़ैसला सुनाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस केस को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर किया गया था. ट्रांसफर होने के बाद 5 अगस्त से रोजाना इस मामले की सुनवाई हो रही थी. </p><h3>असम में कर्फ़्यू हटेगा</h3><p>नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ असम में जारी हिंसा और तनावपूर्ण हालात के सामान्य होने का दावा करते हुए राज्य सरकार ने कर्फ़्यू हटाने का फ़ैसला किया है. </p><p>एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हिंसक प्रदर्शनों के बाद बंद की गई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं को भी मंगलवार सुबह से बहाल कर दिया जाएगा. </p><p>मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में क़ानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह फ़ैसला लिया गया.</p><h3>बोइंग मैक्स का उत्पादन रुका</h3><p>अमरीकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक बोइंग ने 737 मैक्स पैसेंजर विमान का उत्पादन अस्थाई रूप से रोकने का फैसला किया है. </p><p>दरअसल, सोमवार को वॉल स्ट्रीट की ट्रेडिंग में कंपनी के शेयर कीमतों में चार प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही हैं. 737 बोइंग से पिछले नौ महीने में हुई दो दुर्घटनाओं के बाद से दुनियाभर में इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया था, इसके बावजूद कंपनी ने इसका उत्पादन चालू रखा था. इस विमान से हुई दुर्घटनाओं में तीन सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी और इससे कंपनी को कम से कम नौ अरब डॉलर का नुकसान हुआ था.</p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-40549467?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’पश्चिम बंगाल में हिंदू मुस्लिम टकराव की वजहें'</a></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50713677?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नागरिकता संशोधन बिल: असम क्यों उबल रहा है</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50753439?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के बारे में भारत का दावा कितना सही?</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version