17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार के कपड़े होंगे नीलाम

8 अगस्त को रिलीज़ हो रही फ़िल्म ‘इट्स एंटरटेनमेंट’ में अक्षय कुमार ने जानवरों के साथ काफ़ी नज़दीक से काम किया और इस नज़दीकी का फ़ायदा अब जानवरों को होने जा रहा है. अक्षय और इस फ़िल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने इस फ़िल्म में इस्तेमाल कपड़ों को नीलाम करने का फ़ैसला किया है और […]

8 अगस्त को रिलीज़ हो रही फ़िल्म ‘इट्स एंटरटेनमेंट’ में अक्षय कुमार ने जानवरों के साथ काफ़ी नज़दीक से काम किया और इस नज़दीकी का फ़ायदा अब जानवरों को होने जा रहा है.

अक्षय और इस फ़िल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने इस फ़िल्म में इस्तेमाल कपड़ों को नीलाम करने का फ़ैसला किया है और नीलामी से आए पैसों को भारत में मौजूद आवारा कुत्तों और दूसरे पशुओं की देखरेख के लिए दान किया जाएगा.

इस काम के लिए ‘योडा’ नाम की एक गैर सरकारी संस्था ने फ़िल्म की यूनिट से हाथ मिलाया है.

अहसास

अक्षय कुमार इस बात से बेहद ख़ुश नज़र आए कि फ़िल्म में इस्तेमाल हुए कपड़ों का इस्तेमाल इस तरह हो सकता है, "ये काफ़ी पहले हो जाना चाहिए था. ये कपड़े वैसै भी फ़िल्म के बाद बेकार हो जाते हैं ऐसे में इन्हें नीलाम कर हम कुछ जानवरों को अच्छी ज़िंदगी दे सकें तो इससे अच्छा क्या होगा."

ये पहला मौका नहीं है जब किसी फ़िल्म में इस्तेमाल हुए कपड़ों की नीलामी हो लेकिन जानवरों के लिए नीलामी का यह पहला मौका है.

अक्षय ने बताया कि जानवरों के साथ काम करने के बाद उन्हें इसकी ज़रूरत महसूस हुई, "ये तो सिर्फ़ एक गैर सरकारी संगठन है लेकिन ऐसे और भी होंगे जिनकी हम मदद कर सकते हैं और हमें करनी भी चाहिए क्योंकि उन्हें जरूरत है."

जानवरों पर फ़िल्में

‘इट्स एंटेरटेनमेंट’ में वैसे तो अक्षय मुख्य भूमिका में हैं लेकिन उनसे अहम भूमिका है फ़िल्म में एंटरटेनमेंट का किरदार निभा रहे कुत्ते की.

अक्षय का मानना है कि ऐसी फ़िल्मे और बननी चाहिए, "जानवरों पर बनी फ़िल्में भारत में कम बनती हैं. हमारा जानवरों के साथ एक भावनात्मक रिश्ता है और हॉलिवुड में इस रिश्ते पर कितनी ही फ़िल्में बनती हैं. हाल ही में ‘गॉडज़िला’ और ‘प्लेनेट ऑफ़ दि एप्स’, लेकिन भारत में ऐसी फ़िल्मों की कमी है."

अक्षय ने हॉलिवुज की फ़िल्मों का हवाला तो दिया लेकिन वो ये याद रखना भूल गए कि भारत में ऐसी फ़िल्मों की कमी नहीं रही है चाहे वो ‘हाथी मेरे साथी’ रही हो या ‘तेरी मेहरबानियां’.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें