– बोरियो विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम, बीजेपी प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा से 5996 मतों से आगे चल रहे हैं.
– झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी से 2463 वोट तो वहीं बरहेट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सिमोन मालतो से 8616 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-देवघर जिला स्थित सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी के रणधीर कुमार सिंह, झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी उदय शंकर सिंह से 2347 मतों से आगे चल रहे हैं.
– पाकुड़ जिला स्थित महेशपुर विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी स्टीफन मरांडी फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के मिस्त्री सोरेन से 4707 मतों से आगे चल रहे हैं.
– मधुपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राज पलिवार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाजी हुसैन अंसारी से 1113 मतों से आगे चल रहे हैं.
– बोरियो विधानसभा सीट में बीजेपी और झामुमो के बीच चल रहा लुका छिपी का खेल अब थमता दिख रहा है क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम इस समय बीजेपी के सूर्यनारायण हांसदा से 2607 मतों से आगे चल रहे हैं.
– पौड़ेयाहाट विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप यादव बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह से 9497 मतों से आगे चल रहे हैं.
– लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश विलियम मरांडी बीजेपी के दानियल किस्कू से 2547 मतों से आगे चल रहे हैं.
-गोड्डा विधानसभा सीट से राजद के संजय प्रसाद यादव बीजेपी के अमित मंडल से 11625 वोटों से आगे चल रहे हैं.
– दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी की लुईस मरांडी, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से 2427 मतों से आगे चल रही है.
– पाकुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के आलमगीर आलम बीजेपी के वेणी प्रसाद गुप्ता से 6075 मतों से आगे चल रहे हैं.
– बोरियो विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम, बीजेपी के प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा से 156 मतों से आगे चल रहे हैं.
– महागामा विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोक कुमार, कांग्रेस की दीपिका पांडेय से 4164 मतों से आगे चल रहे हैं वहीं पौड़ैयाहाट विधानसभा सीट से जेवीएम के प्रदीप यादव बीजेपी के गजाधर सिंह से 6742 से आगे चल रहे हैं.
– बोरियो विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम से 179 वोटों से आगे चल रहे हैं.
– गोड्डा विधानसभा सीट से राजद के संजय यादव आगे चल रहे हैं.
– देवघर विधानसभा सीट से राजद के सुरेश पासवान आगे चल रहे हैं. बोरियो विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक ताला मरांडी फिलहाल आगे चल रहे हैं.
– झारखंड विधानसभा चुनाव में आज नतीजों का दिन है. मतों की गिनती जारी है और झामुमो के नेतृत्व वाली महागठबंधन फिलहाल बीजेपी की तुलना में दोगुणे सीटों पर आगे चल रही है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन फिलहाल दुमका विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. पिछले चुनाव में हेमंत यहां से हार गये थे. वहीं जिस बरहेट विधानसभा सीट से उन्हें पिछले चुनावों में जीत मिली थी, वहां से वो पीछे चल रहे हैं.
– देवघर विधानसभा सीट से बीजेपी के नारायणदास आगे चल रहे हैं
– पाकुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के आलमगीर आलम आगे चल रहे हैं.
– दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी की मौजूदा विधायक और समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी पीछे चल रही हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने झामुमो के गढ़ में सेंध लगाई थी लेकिन इस बार अपना प्रदर्शन दोहरा पाने में नाकामयाब दिख रही हैं.
– बोरियो विधानसभा सीट से आजसू के ताला मरांडी आगे चल रहे हैं. मौजूदा विधायक ताला मरांडी ने बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद झामुमो का दामन थामा था लेकिन यहां भी टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने आजसू पार्टी ज्वॉइन कर ली थी.
– बोरियो विधानसभा सीट से झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम 4980 से आगे चल रहे हैं. अगर रूझान नतीजों में तब्दील होता है तो लोबिन हेम्ब्रम दस साल बाद दोबारा बोरियो विधानसभा सीट से विधायक चुने जाने वाले हैं. वहीं शुरूआती रूझानों में दुमका विधानसभा सीट से पीछे चल रहीं मौजूदा समाज कल्याण मंत्री दूसरे चरण की गिनती में आगे निकलती हुई दिखाई दे रही हैं.
– पाकुड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के वेणी प्रसाद गुप्ता अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आलमगीर आलम से 2835 वोटों से आगे चल रहे हैं.